SBI Healthcare Opportunities Fund : भारतीय लोग भविष्य के लिए रुपये बचा कर रखने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। वहीं कोरोना काल के बाद तो बचत को लेकर ज्यादा ही जागरूकता देखी जा रही है। लोग अपनी बचत के जरिए ज्यादा से ज्यादा पैसा बनाना तो चाहते हैं, लेकिन अधिकांश लोगों के साथ समस्या यह होती है कि उन्हें निवेश का सही रास्ता और तरीका नहीं पता होता है।
यह बात जरुर है कि अब लोग बदलते वक्त के साथ फिक्स डिपॉजिट करने के बजाय म्यूचुअल फंस में एसआईपी के जरिए निवेश में ज्यादा रूचि ले रहे हैं। इसकी वजह भी है कि एसआईपी में अच्छा रिटर्न मिलता है और कई बार तो यह थोड़े से निवेश पर ही निवेशकों को मालामाल कर देता है। आज हम ऐसी ही एक स्कीम की चर्चा करेंगे जिसने मात्र 2500 रुपये मंथली का निवेश करने वालों को केवल 25 साल में ही करोड़पति बना दिया।
एसबीआई हेल्थकेयर अपार्च्युनिटीज फंड
यह एसआईपी स्कीम है भारतीय स्टेट बैंक की। इसका नाम है एसबीआई हेल्थकेयर अपार्च्युनिटीज फंड। एसबीआई का यह फंड 5 जुलाई 1999 को लॉन्च हुआ था। हाईरिस्क कैटेगिरी की स्कीम हेल्थ सेक्टर में निवेश करती है। हेल्थकेयर सेक्टर में इस फंड का एलोकेशन लगभग 93.23 प्रतिशत है। इसके अलावा केमिकल और दूसरे सेक्टर्स में भी इसका एलोकेशन है। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से निवेश किया जा सकता है।
इस तरह हो जाते हैं एक करोड़ से ज्यादा
इस स्कीम में यदि 2500 रुपये हर महीने निवेश किए जाए तो 25 साल में यह फंड एक करोड़ से ज्यादा हो सकता है। इस स्कीम ने अपने निवेशकों को हर साल 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं यदि बीते एक साल की बात करें तो यह 37 फीसदी रहा है। इस तरह 25 साल में जहां आपका कुल निवेश 7.50 रुपये हुए वहीं इस पर रिटर्न और ब्याज को जोड़ लिया जाएं तो वह 1 करोड़, 10 लाख रुपये हो जाती है।