SBI Healthcare Opportunities Fund : एसबीआई की इस स्कीम ने 2500 रुपये मासिक निवेश पर बना दिया करोड़पति

By
On:

SBI Healthcare Opportunities Fund : भारतीय लोग भविष्य के लिए रुपये बचा कर रखने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। वहीं कोरोना काल के बाद तो बचत को लेकर ज्यादा ही जागरूकता देखी जा रही है। लोग अपनी बचत के जरिए ज्यादा से ज्यादा पैसा बनाना तो चाहते हैं, लेकिन अधिकांश लोगों के साथ समस्या यह होती है कि उन्हें निवेश का सही रास्ता और तरीका नहीं पता होता है।

यह बात जरुर है कि अब लोग बदलते वक्त के साथ फिक्स डिपॉजिट करने के बजाय म्यूचुअल फंस में एसआईपी के जरिए निवेश में ज्यादा रूचि ले रहे हैं। इसकी वजह भी है कि एसआईपी में अच्छा रिटर्न मिलता है और कई बार तो यह थोड़े से निवेश पर ही निवेशकों को मालामाल कर देता है। आज हम ऐसी ही एक स्कीम की चर्चा करेंगे जिसने मात्र 2500 रुपये मंथली का निवेश करने वालों को केवल 25 साल में ही करोड़पति बना दिया।

एसबीआई हेल्थकेयर अपार्च्युनिटीज फंड

यह एसआईपी स्कीम है भारतीय स्टेट बैंक की। इसका नाम है एसबीआई हेल्थकेयर अपार्च्युनिटीज फंड। एसबीआई का यह फंड 5 जुलाई 1999 को लॉन्च हुआ था। हाईरिस्क कैटेगिरी की स्कीम हेल्थ सेक्टर में निवेश करती है। हेल्थकेयर सेक्टर में इस फंड का एलोकेशन लगभग 93.23 प्रतिशत है। इसके अलावा केमिकल और दूसरे सेक्टर्स में भी इसका एलोकेशन है। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से निवेश किया जा सकता है।

इस तरह हो जाते हैं एक करोड़ से ज्यादा

इस स्कीम में यदि 2500 रुपये हर महीने निवेश किए जाए तो 25 साल में यह फंड एक करोड़ से ज्यादा हो सकता है। इस स्कीम ने अपने निवेशकों को हर साल 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं यदि बीते एक साल की बात करें तो यह 37 फीसदी रहा है। इस तरह 25 साल में जहां आपका कुल निवेश 7.50 रुपये हुए वहीं इस पर रिटर्न और ब्याज को जोड़ लिया जाएं तो वह 1 करोड़, 10 लाख रुपये हो जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment