Bride Scam Betul: शादी के बाद बाथरूम जाने के बहाने भागी दुल्हन, युवक के साथ हुई फरार, गिरफ्तार

By
On:

Bride Scam Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में देवास जिले के एक परिवार के साथ शादी के नाम पर 140500 रुपये की ठगी का मामला सामने आया था। इसमें शादी की औपचारिकताओं के बाद जब दुल्हन को यह परिवार अपने घर ले जा रहा था तभी रास्ते में दुल्हन बाथरूम जाने के बहाने रास्ते से एक युवक के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने इस दुल्हन और उसकी एक फरार नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस बारे में प्रेस नोट जारी कर बताया कि थाना बैतूल गंज पुलिस तथा साइबर सेल टीम ने एक संगठित गिरोह द्वारा की जा रही धोखाधड़ी की गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य महिला आरोपी व उसकी फरार साथी को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

यह थी धोखाधड़ी की पूरी घटना (Bride Scam Betul)

8 सितंबर 2024 को फरियादी राजेश मंसुरिया पिता लक्ष्मीनारायण मंसुरिया, उम्र 34 वर्ष, निवासी हाटपिपलिया, जिला देवास द्वारा थाना बैतूल गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 30 अगस्त 2024 को सुरेन्द्र यादव नामक व्यक्ति द्वारा उसके साले धर्मेन्द्र बागवान की शादी सीमा यादव नामक युवती से कराने का झांसा देकर बैतूल बुलाया गया। बैतूल आने पर सुरेन्द्र यादव ने उसे अपने अन्य साथियों राजा उर्फ चन्द्रशेखर, सावित्री अहाके के साथ मिलवाया।

शादी के नाम पर डेढ़ लाख की मांग (Bride Scam Betul)

इन सभी ने फरियादी को कालापाठा स्थित रमेश सूर्यवंशी के घर ले जाकर राजेश यादव, जिया यादव एवं युवती सीमा यादव से मिलवाया। युवती का फर्जी आधार कार्ड दिखाकर भरोसा दिलाया गया और शादी तय करने के नाम पर 150000 रुपये की मांग की गई। फरियादी ने 100000 रुपये नकद एवं 40500 रुपये फोनपे के माध्यम से सुरेन्द्र यादव को दे दिए।

लिव-इन रिलेशनशिप का एग्रीमेंट (Bride Scam Betul)

इसके बाद बैतूल कोर्ट के समीप एक वकील से लिव-इन रिलेशनशिप एग्रीमेंट तैयार कराया गया और सीमा यादव व धर्मेन्द्र बागवान के बीच समझौता करवाया गया। विवाह की पुष्टि हेतु युवती को सोने का मंगलसूत्र एवं चांदी की पायल भी पहनाई गई। वापसी के दौरान चिरापटला के पास स्थित शंकर ढाबा पर युवती ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और मौके से एक युवक के साथ स्कूटी पर फरार हो गई।

Betul Crime News: शराब पीने और काम नहीं करने को लेकर टोका तो कलयुगी बेटे ने मां की पत्थर मारकर कर दी हत्या

पूर्व में इन्हें किया जा चुका गिरफ्तार (Bride Scam Betul)

शिकायत पर थाना गंज में धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। इस मामले में पूर्व में सुरेन्द्र उर्फ बहू पिता रामकिशन यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नांदा भीमपुर, रमेश पिता सुकु सूर्यवंशी उम्र 63 वर्ष निवासी कालापाठा बैतूल, सावित्री पति रामशंकर अहाके उम्र 30 वर्ष निवासी अर्जुन नगर बैतूल, और राजेश पिता बद्रीप्रसाद अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी इटारसी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

दुल्हन और उसकी साथी भी गिरफ्तार (Bride Scam Betul)

अब इस मामले में पुलिस ने जिया उर्फ जिज्ञासा पति राजेश अहिरवार, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम रहटगांव, जिला हरदा और उसकी एक विधि विरुद्ध बालिका (नाबालिग) को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों घटना के बाद से फरार थीं। दोनों को जिला हरदा से अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण में इनकी रही मुख्य भूमिका (Bride Scam Betul)

इस मामले में निरीक्षक सरविंद धुर्वे, उप निरीक्षक रणधीर सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रामदास, महिला प्रधान आरक्षक भारती, संध्या, गीता, महिला आरक्षक प्रियंका, रूपाली, शकुन, आरक्षक नवीन रघुवंशी, रवि कौशल, अनिरुद्ध, साइबर सेल से आरक्षक बलराम एवं राजेन्द्र धाड़से की मुख्य भूमिका रही। (Bride Scam Betul)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment