LIC Jeevan Shanti Plan : शान से जीना है पूरी लाइफ तो लें एलआईसी की यह पॉलिसी; एक बार निवेश, जिंदगी भर पेंशन

By
On:

LIC Jeevan Shanti Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा लोगों को हर तरह से लाभ प्रदान करने के लिए कई स्कीम्स चलाई जा रही है। यह एक ओर जहां किसी की असमय मृत्यु पर उसके परिवार को आर्थिक सहारा देने कई उपयोगी प्लान चला रहा है वहीं दूसरी ओर इस बात का ख्याल भी एलआईसी द्वारा रखा गया है कि व्यक्ति पूरी जिंदगी शान से जी सके और उसे किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े।

एलआईसी द्वारा इस उद्देश्य से चलाई जा रही कई योजनाओं में से एक आकर्षक स्कीम है- जीवन शांति प्लान। इस प्लान की खास बात यह है कि कोई भी व्यक्ति केवल एक बार इसमें निवेश करके जिंदगी भर पेंशन प्राप्त कर सकता है। बीते कई सालों से सुकून के साथ बुढ़ापा काटने के इच्छुक लोगों के लिए यह मनपसंद प्लान बना हुआ है। आज इसी प्लान के बारे में विस्तार से जानेंगे।

क्या है जीवन शांति योजना

एलआईसी का जीवन शांति प्लान एक नॉन लिंक्ड प्लान है। इसमें केवल एक बार निवेश करना होता है। इसमें तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प भी है। इस पॉलिसी को ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही तरीके से लिया जा सकता है। इस योजना में व्यक्ति के साथ ही उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा।

क्या है पॉलिसी का हिसाब

इस पॉलिसी में निवेश का गणित यह है कि यदि कोई 50 साल का व्यक्ति इसमें 10 लाख 18000 हजार रुपये का निवेश करता है तो उसे तुरंत 65600 रुपये वार्षिक पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। वहीं यदि वह कुछ साल बाद पेंशन शुरू करना चाहता है तो राशि बढ़कर मिलेगी। जैसे एक साल बाद 69300 रुपये वार्षिक, 5 साल बाद 91800 रुपये, 10 साल बाद 128300 रुपये, 15 साल बाद 169500 रुपये और 20 साल बाद 192300 रुपये वार्षिक पेंशन मिलेगी। खास बात यह है कि इन दरों की जीवनपर्यंत की गारंटी है।

कौन ले सकते हैं यह पॉलिसी

एलआईसी के इस प्लान को लेने के लिए न्यूनतम आयु 30 साल तथा अधिकतम आयु 85 वर्ष है। इस प्लान में लोन की सुविधा भी है जो कि पेंशन शुरू होने के एक साल बाद लिया जा सकता है। वहीं इस प्लान को पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद सरेंडर भी किया जा सकता है। इस पॉलिसी में आयकर में छूट मिलती है। वहीं ज्वाइंट ऑप्शन में किसी भी करीबी रिश्तेदार को शामिल किया जा सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment