Betul Crime News: सोशल मीडिया के जरिए एक नाबालिग लड़की से दोस्ती कर उसे ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और फिर उसकी फोटो एआई से एडिट कर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने नर्मदापुरम निवासी आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस बारे में जारी प्रेस नोट में जानकारी दी है कि 25 अगस्त 2025 को फरियादिया (नाबालिग बालिका) द्वारा इस संबंध में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार जून 2025 में उसकी इंस्टाग्राम पर पहचान आरोपी सुमित कहार निवासी नर्मदापुरम से हुई थी और वह उससे चैटिंग करने लगी।
अश्लील फोटो बनाने की दी धमकी
कुछ समय पश्चात आरोपी ने फरियादिया को धमकी दी कि यदि वह उसे पैसे नहीं देगी तो उसकी फोटो को एआई के माध्यम से एडिट कर अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इससे पीड़िता बेहद डर गई।

सोने की चैन और अंगूठी दी
डर के कारण फरियादिया ने 15 जुलाई 2025 को संजीवनी स्कूल, टिकारी, बैतूल के पास आरोपी को अपने घर की 1 सोने की चैन एवं 1 सोने की अंगूठी दे दी। इसके बाद भी आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा एवं 20,000 रुपये की और मांग करने लगा। इस पर पीड़िता ने पुलिस थाने में शिकायत की।
रिपोर्ट दर्ज, आरोपी को किया गिरफ्तार
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बैतूल में धारा 78(2), 308(2) बीएनएस और पाक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुमित पिता दीपक कहार, उम्र 20 वर्ष, निवासी शास्त्री वार्ड नंबर 01, नर्मदापुरम को अभिरक्षा में लिया।
आरोपी के कब्जे से यह किया बरामद
उसके कब्जे से 1 सोने की चैन (10 ग्राम), 1 सोने की अंगूठी (03 ग्राम) और 1 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 50,000 रुपये) जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
- Read Also: Project Aarohan Scholarship: इन कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलेगी 50 हजार तक छात्रवृत्ति
कार्यवाही में शामिल यह पुलिस टीम
इस कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक रश्मि ठाकुर, जगदीश प्रसाद ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक राजेश मालवीय, प्रधान आरक्षक शिव कुमार, तरुण पटेल और साइबर सेल आरक्षक दीपेन्द्र सिंह की मुख्य भूमिका रही।
- Read Also: Ladli Behna Yojana 2025: लाड़ली बहना योजना में जल्द जोड़े जाएंगे नए नाम, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान
एसपी बोले- सोशल मीडिया पर सावधान रहें
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया ने आम जनता से सोशल मीडिया पर सावधान रहने की अपील की है। जारी अपील में उन्होंने कहा कि-
- सोशल मीडिया पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति से अनावश्यक बातचीत न करें।
- अपनी निजी जानकारी, फोटो या वीडियो किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें।
- यदि कोई व्यक्ति ब्लैकमेल करता है या अनुचित मांग करता है तो तत्काल नजदीकी थाना अथवा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।
- किसी भी प्रकार की डर या लालच में आकर साइबर अपराधियों को धनराशि न दें।
❓ Frequently Asked Questions (FAQs)
Q1. बैतूल में नाबालिग से जुड़ा ब्लैकमेल का मामला क्या है?
➡ आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर नाबालिग से दोस्ती की और बाद में उसकी फोटो को एआई से एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी दी।
Q2. आरोपी ने नाबालिग से क्या-क्या छीना?
➡ पीड़िता ने डर के कारण आरोपी को एक सोने की चैन और एक अंगूठी दी, जिसकी कुल कीमत लगभग 80 हजार रुपये आंकी गई।
Q3. आरोपी को कब और कहाँ से गिरफ्तार किया गया?
➡ पुलिस ने नर्मदापुरम निवासी आरोपी सुमित कहार को 25 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
Q4. पुलिस ने आरोपी से क्या बरामद किया?
➡ आरोपी के कब्जे से 1 सोने की चैन (10 ग्राम), 1 सोने की अंगूठी (3 ग्राम) और एक मोबाइल फोन (लगभग 50,000 रुपये कीमत का) जब्त किया गया।
Q5. इस केस में कौन-कौन सी धाराएं लगाई गईं?
➡ आरोपी पर धारा 78(2), 308(2) बीएनएस और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
Q6. आम जनता को साइबर अपराध से बचने के लिए क्या सावधानी रखनी चाहिए?
➡ पुलिस अधीक्षक बैतूल ने कहा-
- अज्ञात लोगों से सोशल मीडिया पर बातचीत न करें।
- निजी फोटो या जानकारी साझा न करें।
- किसी भी ब्लैकमेल की स्थिति में तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in