Betul road accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-इटारसी नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में आज हुआ। यहां अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर सारणी क्षेत्र में ट्राले की चपेट में आने से 9 मवेशियों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो युवक बाइक से कछार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने पोलापत्थर के पास बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मृतक और घायल की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। घायल युवक को शाहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर बैतूल रेफर कर दिया गया। पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
बगडोना में ट्राले के कुचलने से 9 मवेशियों की मौत
उधर सारणी क्षेत्र के बगडोना क्षेत्र में भी मंगलवार की रात एक भीषण हादसा हो गया। बगडोना के बोहरा कॉम्प्लेक्स के पास पुराने पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर बैठी गायों को एक तेज रफ्तार ट्राले ने बेरहमी से कुचल दिया। रात करीब 11.30 बजे हुई इस घटना में 10 मवेशी चपेट में आ गए।

बेहद तेज रफ्तार में था ट्राला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस ट्राले की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक उन्हें बचाने का प्रयास तक नहीं कर पाया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो सड़क पर खून और मवेशियों के शव बिखरे पड़े थे, जिन्हें देखकर लोग बेहद भावुक हो उठे। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।
- Read Also: Ladli Behna Yojana 2025: लाड़ली बहना योजना में जल्द जोड़े जाएंगे नए नाम, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान
8 ने मौके पर ही तोड़ा दम
इस हादसे में 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंच कर मृत मवेशियों को सड़क से हटवाया और मार्ग को साफ कराया।
घायल गायों को भेजा गौशाला
हादसे में घायल दो गायों को घोड़ाडोंगरी गौशाला भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक और गाय ने दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में 9 मवेशियों की मौत हो चुकी है।
पुलिस ने किया ड्राइवर को गिरफ्तार
हादसे के बाद ट्राला चालक को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। कलेक्टर ने दो सप्ताह पहले बेसहारा मवेशियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे, लेकिन नगर पालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in