अंकित सूर्यवंशी, आमला (Betul River Incident)। अपने बच्चों की हिफाजत के लिए एक मां किसी से भी भिड़ने का साहस और हौसला रखती है। यहां तक कि वे बच्चों के लिए खुद की जान भी दांव पर लगा सकती है। अपने बच्चों के प्रति यही लगाव और समर्पण के भाव का दृश्य बुधवार को बैतूल जिले के आमला क्षेत्र में स्थित खेड़ली बाजार में भी देखने को मिला।
यहां तीज पर्व के अवसर पर बेल नदी के घाट पर बड़ी संख्या में महिलाएं पूजा-अर्चना करने पहुंची थीं। इस बीच नदी के घाट पर खेल रहे दो मासूम बच्चे अचानक पैर फिसलने से नदी में जा गिरे और तेज बहाव में बहने लगे। घटना दोपहर करीब 1 से 1:30 बजे के बीच की है। इससे नदी किनारे पूजा कर रही महिलाओं में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक बच्चे की मां किरण बामने ने साहस दिखाते हुए तुरंत नदी में छलांग लगा दी और बहादुरी के साथ दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मां की इस हिम्मत से दो मासूमों की जिंदगी बच सकी।
बिना किसी डर के तुरंत उठाया कदम
नदी में गिरे बच्चों की पहचान यश पिता हरिश्चंद्र बामने और दिव्यांश पिता सुरेश बामने के रूप में हुई है। दोनों की उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष बताई गई है। हादसा इतना अचानक हुआ कि घाट पर मौजूद सभी महिलाएं घबराकर चीख-पुकार करने लगीं, लेकिन किरण बामने ने बिना किसी डर के तुरंत कदम उठाया और दोनों मासूमों को डूबने से बचा लिया। यह देख घाट पर मौजूद महिलाओं और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
नहीं रहती कोई भी सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि तीज पर्व पर बेल नदी घाट पर हर साल महिलाओं की भीड़ उमड़ती है। इसके बावजूद सुरक्षा के नाम पर यहां कोई व्यवस्था नहीं रहती। जबकि गांव में दो कोटवार पदस्थ हैं। घटना के समय घाट पर एक भी कोटवार मौजूद नहीं था।
…तो फिर कौन बचाता मासूम को
ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि यदि मां ने साहस नहीं दिखाया होता तो कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती थी। गांव के लोगों ने प्रशासन और जिम्मेदारों से मांग की है कि तीज सहित अन्य त्योहारों पर बेल नदी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएं। कोटवारों की ड्यूटी लगाई जाएं ताकि नदी किनारे भीड़भाड़ के समय लोगों की जान जोखिम में न आएं।
यहाँ देखें पूरी घटना का वीडियो…
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in