Betul Crime News: घर के सामने से गाय-बछिया चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी; लूट के आरोपी गिरफ्तार

By
On:

Betul Crime News: बैतूल जिला मुख्यालय से सटे सोनाघाटी में एक घर के सामने बंधी गाय और बछिया एक आरोपी ने चुरा ली। यह पूरा घटनाक्रम घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। मामले की शिकायत सोनाघाटी पुलिस चौकी में की गई है। उधर पाथाखेड़ा-सारणी पुलिस ने लूट के मामले का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सोनाघाटी निवासी और सेवानिवृत्त प्राचार्य सुखदेव चंदेल ने बताया कि उनका निवास सतपुड़ा वैली स्कूल के सामने हैं। उनके घर के सामने ही उनकी एक सफेद रंग की गाय और उसकी काली बछिया बंधी थी। 21-22 अगस्त की रात में किसी अज्ञात आरोपी ने यह गाय और बछिया चुरा ली है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

श्री चंदेल ने बताया कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसमें आरोपी गाय को छोड़कर ले जाते हुए और एक बाइक के आने पर पेड़ के पीछे छिपते हुए साफ नजर आ रहा है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज सहित मामले की शिकायत पुलिस से की है।

यहां देखें गाय चोरी का वीडियो…

लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश

उधर सारणी थानांतर्गत पाथाखेड़ा पुलिस टीम ने 23 अगस्त 2025 को बगडोना क्षेत्र में घटित लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बाल अपचारी है।

प्रलोभन देकर बुलाया और लूट लिया

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पीड़ित अजीमुद्दीन (उम्र 34 वर्ष), निवासी शाहदरा, दिल्ली बीएसएनएल टॉवर से संबंधित कार्यरत कर्मचारी हैं। उसे ग्राम जाजबोड़ी सारणी के तीन आरोपियों द्वारा कमरे का प्रलोभन देकर बुलाया गया।

मोबाइल और राशि की लूटपाट

यहां आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर उसे लूटपाट का शिकार बना लिया। आरोपियों ने पीड़ित से वीवो मोबाइल फोन (कीमत 15000 रुपये), नगद राशि 5000 रुपये, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं कंपनी आईडी कार्ड लूट लिया।

अपराध दर्ज कर जांच शुरू

घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। आरोपियों की पहचान हेतु सीसीटीवी फुटेज का संकलन एवं विश्लेषण किया गया। इसके साथ ही मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।

राखड़ डैम के पास से पकड़ा

26 अगस्त 2025 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने राखड़ डैम, धसेड़ रोड के पास दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल उईके पिता मुन्ना उईके, उम्र 19 वर्ष, निवासी जाजबोडी, थाना सारणी एवं एक विधि विरुद्ध बालक शामिल हैं।

मोबाइल और रुपये जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ित से लूटा गया वीवो मोबाइल फोन, नगद 2000 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त कर लीद है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

इस पुलिस टीम का योगदान

आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक जयपाल इवनाती, उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक मनोज डेहरिया, ज्ञान सिंह टेकाम, आरक्षक रविमोहन दर्शिमा, सुभाष मण्डलोई, अनुज यादव, राकेश करपे, सैनिक सुभाष और साइबर सेल बैतूल से आरक्षक दीपेंद्र सिंह एवं टीम का विशेष योगदान रहा।

❓ FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Q1. बैतूल में गाय-बछिया चोरी कहां हुई थी?
👉 यह घटना सोनाघाटी क्षेत्र में सेवानिवृत्त प्राचार्य सुखदेव चंदेल के घर के सामने हुई, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Q2. गाय चोरी का आरोपी कैसे पकड़ा गया?
👉 आरोपी की गतिविधियां सीसीटीवी फुटेज में कैद हुईं, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

Q3. पाथाखेड़ा-सारणी लूटकांड में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए?
👉 पुलिस ने इस लूटकांड में 2 आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें से एक नाबालिग है।

Q4. लूटकांड में क्या-क्या सामान लूटा गया था?
👉 आरोपियों ने पीड़ित से 15,000 रुपये का मोबाइल, 5,000 रुपये नगद, एटीएम, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कंपनी आईडी कार्ड लूट लिया था।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment