मुंबई, 6 जुलाई 2025 (DhuranDhar Movie First Look)। जिओ स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज ने आज रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के जन्मदिन पर 2025 की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ (DhuranDhar Movie) का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज किया है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt), अक्षय खन्ना, आर. माधवन (R Madhavan) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

सस्पेंस, दमदार डायलॉग और तगड़ा एक्शन (DhuranDhar Movie First Look)
2 मिनट 40 सेकंड का यह फर्स्ट लुक रॉ, इंटेंस और हाई-ऑक्टेन एक्शन (Indian Action Thriller) से भरपूर है। इसमें सस्पेंस, दमदार डायलॉग्स और तगड़ा एक्शन दिख रहा है। इसका म्यूजिक शाश्वत ने दिया है जिसके सिंगर जैस्मिन सैंडलस हैं। खास बात यह है कि इसमें न्यू-एज आर्टिस्ट हनुमनकाइंड का भी कोलैब है, जिनकी अलग और हटकर स्टाइल इस गाने को नया फ्लेवर देती है।

रहस्यमय कहानियां करेगी उजागर (DhuranDhar Movie First Look)
जियो स्टूडियोज (Jio Studios) द्वारा प्रस्तुत और बी62 स्टूडियोज प्रोडक्शन (B62 Studios) की फिल्म धुरंधर आदित्य धर ने लिखी, डायरेक्ट और प्रोड्यूस की है। फिल्म को ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म उन अज्ञात पुरुषों की, अनकही कहानियों को उजागर (Bollywood 2025 Releases) करेगी जो अब तक रहस्यमय है।
- Read Also: Nagpur Criminal Arrested in Betul: नागपुर का बदमाश बैतूल में करता था लूटपाट, रायपुर से गिरफ्तार
यहां देखें धुरंधर के फर्स्ट लुक का वीडियो… (DhuranDhar Movie First Look)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in