Nagpur Criminal Arrested in Betul: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur Criminal) जिले का एक बदमाश बैतूल में आकर लूटपाट (Betul Loot Case) कर रहा था। करीब एक साल पहले उसने एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र भी लूट (Chain Snatching) लिया था। थाना बैतूल कोतवाली पुलिस ने डेढ़ वर्ष से फरार इस लूट के आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार (Betul Police Action) करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी व लूट के माल की बरामदगी हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के पालन में, कोतवाली पुलिस द्वारा डेढ़ वर्ष से फरार लूट के आरोपी मोहित गुप्ता को रायपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
बच्चों को लेकर आ रही थी महिला (Nagpur Criminal Arrested in Betul)
30 जनवरी 2024 को फरियादिया आभा पति नारायण पाठा उम्र 40 वर्ष निवासी लावण्या पैथालॉजी, बैतूल ने इस संबंध में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक वह शाम करीब 6.30 से 7 बजे के बीच अपनी स्कूटी से अपने बच्चों को एलएफएस स्कूल के पास स्थित उनकी नानी के घर से लेकर आ रही थी।

स्कूटी से आया और मंगलसूत्र छीना (Nagpur Criminal Arrested in Betul)
जैसे ही वह लावण्या पैथालॉजी के सामने वाली गली में पहुँची, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ग्रे रंग की एक्टिवा स्कूटी से आया और फरियादिया के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर (Madhya Pradesh Crime News) भाग गया। फरियादिया द्वारा उसका पीछा करने पर वह गली में आगे भागा, परंतु रास्ता बंद होने के कारण वह अपनी स्कूटी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
एक आरोपी पहले किया जा चुका गिरफ्तार (Nagpur Criminal Arrested in Betul)
इस घटना पर अपराध क्रमांक 88/2024, धारा 392 भादंवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पूर्व में इस प्रकरण में आकाश पिता सत्यनारायण साहू, उम्र 29 वर्ष, निवासी काली माता मंदिर के पास, कलमना, जिला नागपुर (महाराष्ट्र) (Maharashtra Crime) को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। पूछताछ में आरोपी आकाश साहू ने बताया कि लूट का मंगलसूत्र मोहित गुप्ता के पास है।

रायपुर से गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी (Nagpur Criminal Arrested in Betul)
सूचना के आधार पर आरोपी मोहित गुप्ता पिता संतोष गुप्ता, उम्र 26 वर्ष, निवासी पुराना कामठी रोड, नागपुर (महाराष्ट्र) को 05 जुलाई 2025 को रायपुर (Raipur Arrest) से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर एक सोने का मंगलसूत्र विधिवत गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
- Read Also: MP OBC Reservation Bill: मध्यप्रदेश में OBC को मिलेगा 27% आरक्षण, विधानसभा में जल्द पेश होगा बिल
गिरफ्तारी में इस टीम की रही भूमिका (Nagpur Criminal Arrested in Betul)
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ठाकुर, प्रधान आरक्षक दीपक कटियार, आरक्षक महेश नगदे एवं आरक्षक नितिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही। (Nagpur Criminal Arrested in Betul)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in