Alvida Song Release: ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (Aankhon Ki Gustakhiyan) के दिल छू लेने वाले ट्रेलर से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, अब इस रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म का एक इमोशनल गाना ‘अलविदा’ (Alvida Song) रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में लीड रोल में नजर आ रहे हैं विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)।
इस गाने के बोल विशाल मिश्रा ने लिखे हैं। उन्होंने ही इसे गाया, कंपोज और अरेंज भी किया है। विशाल मिश्रा अपनी आवाज से उन अलविदाओं का दर्द दिखाते हैं, जो शब्दों से नहीं, बल्कि अनकहे जज्बातों से भरी होती हैं।
दिल में छिपे प्यार की कहानी (Alvida Song Release)
विक्रांत और शनाया इस गाने (Bollywood Romantic Songs) में उस प्यार की कहानी दिखा रहे हैं, जो चुपचाप दिल में छुपा होता है। वो फीलिंग्स, जो कभी बयां नहीं हो पातीं, और वो जज्बात, जो दिल से निकलने की कोशिश करते हैं। विशाल मिश्रा ने इस गाने में दिल को छू लेने वाला म्यूजिक दिया है, जो दिल टूटने और बिछड़ने के दर्द को बयां करता है।

ट्रेलर ने दिखाई थी लव स्टोरी की झलक (Alvida Song Release)
हाल ही में फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ था, जिसमें इस खूबसूरत लव स्टोरी की एक झलक दिखाई गई थी। विक्रांत मैसी पहली बार एक नए रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिससे उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।
विक्रांत-शनाया कपूर की लाजवाब केमिस्ट्री (Alvida Song Release)
वहीं शनाया कपूर अपनी पहली फिल्म में फ्रेशनेस और सादगी लेकर आई हैं और विक्रांत के साथ उनकी केमिस्ट्री भी खूब पसंद की जा रही है। इस फिल्म के जरिए मेकर्स पुराने जमाने की बॉलीवुड रोमांस की मिठास को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें प्यार, पहली मुलाकात, दिल टूटना, धोखा और शानदार म्यूजिक सब कुछ है। (Alvida Song Release)

जी स्टूडियोज की पेशकश है फिल्म (Alvida Song Release)
यह फिल्म जी स्टूडियोज (Zee Studios, Bollywood 2025) और मिनी फिल्म्स द्वारा पेश की गई है। इसे मानसी बागला, वरुण बागला और ओपन विंडो फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। डायरेक्शन संतोष सिंह ने किया है और कहानी मानसी बागला ने लिखी और बनाई है। म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है। विक्रांत मैसी, शनाया कपूर और जैन खान दुर्वानी स्टारर यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और मानसून के मौसम में देखने के लिए एकदम परफेक्ट है। (Alvida Song Release)
यहां देखें और सुनें फिल्म का गाना अलविदा… (Alvida Song Release)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in