Cobra Attack Video: कोबरा सहित जितने भी खतरनाक सांप होते हैं उनकी एक फितरत होती है कि वे हमले की पहल अपनी ओर से नहीं करते हैं। यदि उनको यह गलतफहमी हो जाए कि उन पर हमला हो रहा है तो वे अपने बचाव में ही पलटवार करते हैं। कई बार लोग सांपों से ही खिलवाड़ करने की गुस्ताखी कर लेते हैं। यह खिलवाड़ कई बार बड़ा महंगा भी साबित हो जाता है।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खासा वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। इसे @susantananda3 एकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर एक ओर लोग जहां उस शख्स के मजे ले रहे हैं वहीं कई लोग नसीहत देते हुए दोबारा ऐसा न करने की सलाह भी दे रहे हैं।
- Read Also: Naagin ka rescue: घर में छिपी थी खतरनाक नागिन, रेस्क्यू करने में छूटा पसीना, बाहर आते ही दिखाए तेवर
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स के सामने 3-3 किंग कोबरा सांप फन फैलाए हुए हैं। शुरूआती पलों में सब कुछ सामान्य लगता है। इस बीच वह युवक कभी एक सांप की पूछ पकड़ कर खींचता है तो कभी अपने शरीर और पैरों को हिलाते हुए बैठे-बैठे डांस करने के अंदाज में सांपों को डराने का प्रयास करता है।
दूसरी ओर सांप भी उसकी हर हरकत पर पूरी नजर रखे हुए हैं। वे हालांकि इतनी हरकत करने के बावजूद भी रिएक्ट नहीं करते हैं। इस बीच युवक की हरकतें भी बढ़ती जाती है। इसके चलते एक सांप गुस्से में आ जाता है। वह बड़ी तेजी से युवक के पास पहुंचता है और उछाल मारते हुए युवक के पांंव पर डंस ने की कोशिश करता है। हालांकि युवक भी थोड़ा चौकन्ना तो रहता है, लेकिन सांप की तेजी के आगे वह पूरी तरह से पीछे नहीं हट पाता है।
यही कारण है कि सांप उसके पैंट को जकड़ लेता है। युवक किसी तरह उसकी पूछ पकड़ कर सांप को पीछे खींचने का प्रयास करता है। बहरहाल, उसकी जान तो बच जाती है पर उसके चेहरे की दहशत साफ देखी जा सकती है। वहीं वीडियो देख कर यूजर्स भी खौफ में आ जाते हैं। वे उस युवक को भी हिदायत देते हैं कि दोबारा ऐसा कदम न उठाएं।
यहाँ देखें कोबरा के हमले का वीडियो…
This is just horrific way of handling cobras…
— Susanta Nanda (@susantananda3) March 16, 2022
The snake considers the movements as threats and follow the movement. At times, the response can be fatal pic.twitter.com/U89EkzJrFc