Live Death Video: इन दिनों ऐसी घटनाएं बड़ी संख्या में सामने आ रही है कि कोई किसी आयोजन में डांस कर रहा है और डांस करते-करते ही उसकी जान चली जाती है। देश भर में आए दिन ऐसी कोई न कोई घटना सामने आ ही जाती है। अब मोबाइल का जमाना है और इसके चलते अब ऐसी दु:खद घटनाएं कैमरे में कैद भी हो जाती हैं।
इस तरह की घटनाएं देख कर लोगों को जहां बड़ा दुख होता है, वहीं अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी होती है। चिंता की बात यह है कि इस तरह की घटनाएं अधिकांशत: युवाओं के साथ हो रही है। इसके चलते युवा वर्ग भी खासा चिंतित नजर आता है।
अब ऐसा ही एक मामला और सामने आया है। यह घटना मध्यप्रदेश के विदिशा की बताई जा रही है। इस पूरी घटना का वीडियो मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और विस्तार न्यूज के एडीटर इन चीफ ब्रजेश राजपूत ने ‘X’ पर शेयर किया है। इसके साथ ही इस दु:खद घटना के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी दी है।
उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना विदिशा की है। वहीं जिस युवती की मृत्यु हुई है वह इंदौर से अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए विदिशा आई थी। वह शादी समारोह में स्टेज पर डांस कर रही थी। उसी बीच नाचते-नाचते गिर गई और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक वीडियो को देख कर ही लोगों का दिल दहल जा रहा है।
यहां देखे डांस कर रही युवती की मौत का वह वीडियो…
ये तो बहुत दुखद हुआ ! विदिशा में डांस करते समय युवती की मौत, नाचते-नाचते स्टेज पर ही गिर पड़ी, इंदौर से अपनी बहन की शादी में शामिल होने आई थी @VistaarNews pic.twitter.com/ziQysP9ua1
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) February 9, 2025