Naagin ka rescue: घर में छिपी थी खतरनाक नागिन, रेस्क्यू करने में छूटा पसीना, बाहर आते ही दिखाए तेवर

By
On:

Naagin ka rescue: खतरनाक जहरीले सांपों का घरों के भीतर आ जाना सामान्य बात है। वहीं खेतों के बीच स्थित मकानों में तो इनका खतरा और भी ज्यादा रहता है। हालांकि वे केवल अपना पेट भरने और सुरक्षित आश्रय के लिए घरों में आते हैं, लेकिन इस दौरान कोई गलतफहमी होने पर वे खुद के बचाव में डंस भी लेते हैं।

वैसे तो सांप कोई भी, उसे देख कर ही लोगों की हालत खराब हो जाती है। लेकिन, कोबरा जैसे सांप अपने तीखे तेवरों के कारण और भी खतरनाक नजर आते हैं। इनमें भी नाग से ज्यादा खतरनाक नागिन होती है। वह इतनी खूंखार होती है कि वह गिरफ्त में होने के बावजूद देखने वालों की हालत खराब कर देती है।

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के समीप स्थ्ज्ञित ग्राम कोलगांव में भी लोगों को आज कोबरा नागिन तीखे तेवर देखने को मिले। दरअसल, यहां पर एक मकान में एक सांप होने की सूचना सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को मिली थी। सूचना मिलते ही विशाल मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।

सर्प मित्र विशाल जब मौके पर पहुंचे तो उस समय नागिन दीवार के किनारे नाली में छिपी हुई थी। इसलिए उसे बाहर लाने के लिए खुदाई सहित खासी मशक्कत करना पड़ा। इसके बाद रेस्क्यू कर उसे जैसे ही बाहर लाया गया तो नागिन ने बेहद तीखे तेवर दिखाए। उसका यह आक्रामक अंदाज देख कर लोग भी सहम उठे।

रेस्क्यू करने के बाद खुले में लाते ही यह नागिन बार-बार फुफकारते हुए अपना फन उठाकर वार करती रही। हालांकि सर्प विशेषज्ञ पहले से इन सब बातों से वाकिफ होते हैं, इसलिए वे खुद का आसानी से बचाव कर लेते हैं। बहरहाल नागिन का रेस्क्यू हो जाने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली।

यहां देखें नागिन के रेस्क्यू का वीडियो…

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment