Cobra amazing video: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अब गांवों और शहरों में जहरीले सांपों का घरों के भीतर आने का सिलसिला काफी बढ़ गया है। दरअसल, तेज गर्मी के कारण वे ठंडक और भोजन-पानी की तलाश में रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं। ऐसे में लोगों को पर्याप्त सावधानी रखना बेहद जरुरी हो गया है।
ऐसे ही एक मामले में हाल ही में भरकावाड़ी निवासी गणेश पंवार के घर में भी एक खतरनाक जहरीला कोबरा सांप आ गया था। परिवार के सदस्यों की उस पर नजर गई तो उन्होंने बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सर्प मित्र विशाल मौके पर पहुंचे और इस कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। यह करीब 5 फीट लंबा था।
यह कोबरा भूखा होने के साथ ही बेहद प्यासा भी था। यही कारण है कि उसने एक नहीं दो बोतल गटगट पी गया। भरपूर पानी पीने के बाद कोबरा ने राहत की सांस ली। इसके बाद सर्प मित्र ने उसे ले जाकर अनुकूलित वातावरण में छोड़ दिया। भूखा-प्यासा होने से वह बेहद खूंखार भी नजर आ रहा था। वह बार-बार फन फैलाकर वार करने का प्रयास करते रहा।
सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा बताते हैं कि अब जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, वैसे-वैसे सांपों का रिहायशी इलाकों में आना भी बढ़ जाएगा। ज्यादातर कोबरा प्रजाति के सांप जिले में मौजूद हैं। इसलिए लोगों को पर्याप्त सावधानी रखना जरुरी है। अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखना भी जरुरी है। वहीं घरों में भी कोने में और अंधेरे वाली जगह पर सावधानी रखना आवश्यक है।