Cobra amazing video: स्पेक्टिकल कोबरा सांप देश में मौजूद सबसे जहरीले सांपों में से एक होते हैं। यह एक ओर देखने में जितने सुंदर लगते हैं, उतने ही अधिक खतरनाक भी होते हैं। जैसे ही वे फन फैलाते हैं, वैसे ही वे अच्छे-अच्छे बहादुरों को भी दहशत में डाल देते हैं। खास बात यह है कि यही सांप आए दिन रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं।
यह अच्छी बात है कि अब अधिकांश स्थानों पर प्रशिक्षित सर्पमित्र मौजूद हैं। यही कारण है कि सांपों के कहीं होने की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचते हैं और इन सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही आम लोगों को भी सुरक्षित कर देते हैं।
सर्पमित्रों के द्वारा खतरनाक और जहरीले सांपों के रेस्क्यू किए जाने के कई वीडियो भी सामने आते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो सांपों के शाही अंदाज और उनके खतरनाक तेवरों के कारण खासे वायरल भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खासा वायरल हो रहा है।
यह वीडियो महाराष्ट्र की सर्पमित्र नीता गाजरे द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था। यह वीडियो महज 2 सप्ताह में भी 1.2 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस वीडियो पर सांप के खूंखार अंदाज और सर्पमित्र नीता गाजरे द्वारा बेखौफ होकर उसे पकड़ लिए जाने को लेकर खासे कमेंट्स भी आ रहे हैं।
- Read Also: Cobra amazing video: प्यास से बेहाल था कोबरा, गटागट पी गया दो बोतल पानी, घुस गया था घर के भीतर
वीडियो में देख सकते हैं कि एक विशाल आकार का कोबरा सांप किसी अपार्टमेंट के परिसर में आ गया है। उसे रेस्क्यू करने के लिए जैसे ही सर्पमित्र नीता गाजरे पहुंचती है तो कोबरा करीब 3 फीट ऊंचा फन कर लेता है। उसके करीब पहुंचने की कोशिश करने पर वह फन से बार-बार प्रहार कर डंसने की कोशिश भी करता है।
हालांकि सर्पमित्र उसके किसी प्रयास को सफल नहीं होने देती है और न ही डरती है। वे सावधानी से अपनी रॉड से उसे पहले दीवार के किनारे से बाहर करती है और फिर आराम से उस पर काबू करते हुए अपने साथ ले गई लंबी थैली में उसे बंद कर देती है। उन्हें कोबरा का रेस्क्यू करते देख वहां मौजूद लोगों की हालत बेहद खराब हो जाती है।