Cobra Rescue Video: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जहरीले सांपों का शहर, गांव या घरों में पहुंचना सामान्य बात है। कई बार स्कूल और आंगनवाड़ियों में भी यह सांप पहुंच जाते हैं जहां छोटे-छोटे बच्चे मौजूद रहते हैं। इनके चलते कई बार ऐसी खतरनाक परिस्थितियां भी बन जाती है जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
ऐसी ही परिस्थितियां सोमवार दोपहर में जिला मुख्यालय के समीप ग्राम भोगीतेढ़ा स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल में बनी। यहां स्थिति कितनी विकट थी और कितनी बड़ी घटना हो सकती थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस चटाई पर बच्चे बैठे थे, उसी के नीचे एक 5 फीट लंबा खतरनाक जहरीला कोबरा सांप छिप कर बैठा था। वह तो शुक्र था कि उस पर नजर पड़ गई।
कुछ पहले वहीं बैठे थे बच्चे
बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संभवत: यह कोबरा सांप उस समय कमरे में पहुंचा जब बच्चे बाहर खेल रहे थे। यह जाकर ठीक स्थान पर चटाई के नीचे छिप गया जहां पर कुछ समय पहले बच्चे बैठे थे। उनके बैग उस समय भी वहीं रखे हुए थे। बच्चे जब वापस कमरे में लौटे, तब उनकी नजर उस पर पड़ी।
शुक्र था कि पड़ गई नजर
वह तो अच्छा था कि बच्चों की नजर पहले ही उस पर पड़ गई। यदि नजर नहीं पड़ती और वे अपनी-अपनी जगह पर जाकर बैठ जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। बच्चों ने नजर पड़ते ही इसकी सूचना शिक्षकों को दी। स्कूल के कमरे में सांप होने की जानकारी मिलते ही सभी बच्चों ही नहीं बल्कि शिक्षकों में भी हड़कंप मच गया।
- Read Also: Shadi ka viral video: घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक, चंद पलों में देखते ही देखते निकल गई जान
दहशतजदां हुए मासूम बच्चे
उन्होंने तत्काल ही सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचना दी। सूचना मिलते ही सर्प मित्र विशाल मौके पर पहुंचे और कोबरा सांप का रेस्क्यू कर उसे अनुकूलित वातावरण में छोड़ा। स्कूल में सांप निकलने से बच्चे खासे दहशतजदां हो गए थे। सांप का रेस्क्यू कर लिए जाने के बाद भी उसका डर उनके चेहरों पर साफ नजर आ रहा था।