Betul News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में खतरनाक जहरीले सांपों का रिहायशी इलाकों में आने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। कई बार ये सांप ऐसी जगह पर भी पहुंच जाते हैं जिससे बहुत बड़ी घटना भी हो सकती है। ऐसे ही एक मामले में आज एक कोबरा सांप बैतूल शहर के एक आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंच गया। वह तो शुक्र था कि उसके पहले ही छुट्टी हो जाने से नन्हे बच्चे जा चुके थे। वहीं केंद्र में पदस्थ कार्यकर्ता की नजर उस पर पड़ गई। जिसके चलते उसे वहां से रेस्क्यू कर लिया गया।
बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महावीर वार्ड बैतूल की आंगनवाड़ी में आज एक खतरनाक कोबरा सांप आ गया था। इसकी सूचना उन्हें दी गई। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और उस सांप का रेस्क्यू कर अनुकूलित वातावरण में ले जाकर उसे छोड़ा।
उन्होंने बताया कि अच्छी बात यह रही कि यह सांप जिस समय आंगनवाड़ी में पहुंचा, उस समय बच्चों की छुट्टी हो चुकी थी। जिसके चलते वहां पर कोई भी बच्चा नहीं था। यदि बच्चे मौजूद रहते तो कोई घटना भी घट सकती थी। खैरियत रही कि बच्चे पहले ही वहां से जा चुके थे।
- Read Also: Cobra amazing video: प्यास से बेहाल था कोबरा, गटागट पी गया दो बोतल पानी, घुस गया था घर के भीतर
सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा बताते हैं कि तेज गर्मी के चलते सांपों का निकलना आजकल आम बात हो गई है। इसका मुख्य कारण तेज गर्मी और भूख-प्यास है। जिसके कारण सांप जैसे जहरीले जीव रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। इसलिए पर्याप्त सावधानी रखना जरुरी है।