Viral Video: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई शहर में ताप्ती वार्ड की पार्षद निर्मला ऊबनारे ने वार्ड में सफाई न होने पर अनोखे अंदाज में विरोध जताया। शुक्रवार दोपहर 12 बजे उनके वार्ड में सांप निकलने पर उन्होंने उसे पकड़ा और वार्ड की महिलाओं के साथ पहले एसडीएम ऑफिस पहुंचीं। लेकिन, वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। इसके बाद वे सांप लेकर नगर पालिका पहुंच गईं और प्रभारी सीएमओ जीआर देशमुख को सौंप दिया।
पार्षद निर्मला ऊबनारे का आरोप है कि नगर पालिका वार्ड की सफाई पर ध्यान नहीं दे रही है क्योंकि वे कांग्रेस से हैं। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में गंदगी के कारण रोजाना जहरीले जीव-जंतु निकल रहे हैं, जिससे वार्डवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके नगर पालिका सफाई की कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर रही है।
वार्डवासियों में आक्रोश
स्थानीय नागरिकों ने भी नगर पालिका की उदासीनता पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि वार्ड में साफ-सफाई की कमी के चलते संक्रमण और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की है। अब देखना होगा कि पार्षद के इस विरोध के बाद नगर पालिका कोई ठोस कदम उठाती है या नहीं।