Viral Video: जिंदा सांप लेकर पार्षद पहुंचीं नपा दफ्तर, साफ-सफाई नहीं होने पर जताया विरोध, देखें वीडियो…

By
On:

Viral Video: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई शहर में ताप्ती वार्ड की पार्षद निर्मला ऊबनारे ने वार्ड में सफाई न होने पर अनोखे अंदाज में विरोध जताया। शुक्रवार दोपहर 12 बजे उनके वार्ड में सांप निकलने पर उन्होंने उसे पकड़ा और वार्ड की महिलाओं के साथ पहले एसडीएम ऑफिस पहुंचीं। लेकिन, वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। इसके बाद वे सांप लेकर नगर पालिका पहुंच गईं और प्रभारी सीएमओ जीआर देशमुख को सौंप दिया।

पार्षद निर्मला ऊबनारे का आरोप है कि नगर पालिका वार्ड की सफाई पर ध्यान नहीं दे रही है क्योंकि वे कांग्रेस से हैं। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में गंदगी के कारण रोजाना जहरीले जीव-जंतु निकल रहे हैं, जिससे वार्डवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके नगर पालिका सफाई की कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर रही है।

वार्डवासियों में आक्रोश

स्थानीय नागरिकों ने भी नगर पालिका की उदासीनता पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि वार्ड में साफ-सफाई की कमी के चलते संक्रमण और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की है। अब देखना होगा कि पार्षद के इस विरोध के बाद नगर पालिका कोई ठोस कदम उठाती है या नहीं।

यहां देखें वीडियो…

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment