Viral Resignation: एमपी में अनूठा मामला, बीजेपी विधायक के अपमान से आहत कांग्रेस नेता का पार्टी से इस्तीफा

By
On:

Viral Resignation: राजनीति में अपनी ही पार्टी के नेता की उपेक्षा या अपमान से आहत होकर इस्तीफा देना तो आम बात है। लेकिन, मध्यप्रदेश की राजनीति में सामने आए एक मामले ने सभी को चौका कर रख दिया है। यहां बैतूल जिले के सारणी में कांग्रेस सेवादल के सारणी ब्लॉक अध्यक्ष नारायण खातरकर ने अपनी पार्टी से इसलिए इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि वे अपने समाज से जुड़े क्षेत्रीय भाजपा विधायक के कुंबी समाज द्वारा कथित रूप से किए जा रहे लगातार अपमान से आहत हैं।

इस बात से दुखी होकर उन्होंने न सिर्फ पद से बल्कि कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे डाला है। उन्होंने अपने इस्तीफे में समाज के दो वरिष्ठ नेताओं सुखदेव पांसे और हेमंत वागद्रे को भी आड़े हाथों लिया है। उनके इस इस्तीफे पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस नेता के इस्तीफे की खबर उन्हें नहीं है, लेकिन उनका अचानक भाजपा विधायक के साथ सुर में सुर मिलाना समझ से परे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी किया शेयर

ब्लॉक कांग्रेस सेवादल सारणी के अध्यक्ष नारायण खातरकर पिछले 20 वर्षों से पार्टी से जुड़े हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो पेज का पत्र लिखकर सेवादल के साथ कांग्रेस से इस्तीफा देकर न सिर्फ कांग्रेस बल्कि भाजपा की राजनीति में भी बवाल मचा दिया है। यह इस्तीफा केवल उनकी पार्टी से ही जुड़ा होता तो कोई आश्चर्य नहीं होता, लेकिन उनके इस्तीफे का दर्द भाजपा से भी जुड़ा है, इसलिए यह मामला सुर्खियां बटोर रहा है।

कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

उन्होंने अपने दो पेज का इस्तीफा जिला सेवा दल कांग्रेस के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा को भेजते हुए कई ऐसी बातें लिखी है, जिसकी सर्वत्र चर्चा हो रही है। उन्होंने अपने इस्तीफे की मुख्य वजह कुंबी समाज सारणी द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के भाजपा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के अपमान को बताई है।

सामाजिक नाता होने से अपमान बर्दाश्त नहीं

उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि कुंबी समाज के जनप्रतिनिधियों के रवैए से सारणी ब्लॉक में अन्य समाज में आक्रोश पनप रहा है। क्षेत्रीय विधायक पंडाग्रे महार जाति से आते हैं। मेरा और उनका सामाजिक नाता होने से इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं होने के कारण सेवा दल और पार्टी से इस्तीफा देता हूं।

नहीं कर सकते अपने आप को और अपमानित

पत्र में उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि अपनी कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता पूर्व केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे दोनों कुंबी समाज से आते हैं। कांग्रेस पार्टी को कभी भी कुंबी समाज के वोट नहीं मिले। अपने राजनैतिक भविष्य को देखते हुए कांग्रेस में बने रहकर अपने आप को और अपमानित महसूस नहीं कर सकते हैं। सामाजिक गतिविधियों में आप सभी से मुलाकात होते रहेगी।

पूरे मुद्दे पर यह बोले कांग्रेस जिला अध्यक्ष

इस पूरे मामले पर कांग्रेस के बैतूल जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे का कहना है कि पानी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन और रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में सारणी के कांग्रेस नेता नारायण खातरकर क्षेत्र के विधायक की खुली खिलाफत कर रहे थे। उनका स्थानीय भाजपा विधायक के प्रति अचानक प्रेम जागना समझ से परे हैं। रही जनहित के मुद्दों की बात तो कांग्रेस हमेशा अपने सुर मुखर ही रखेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment