Shadi ka viral video: इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। शादी के मौके पर दूल्हा-दुल्हन और बारातियों के आए दिन वीडियो वायरल हो रहे हैं। किसी वीडियो में कोई मजेदार घटना जमकर गुदगुदा देती है तो कहीं दूल्हे या दुल्हन की कोई हरकत ठहाके लगाने को मजबूर कर देती है। कहीं-कहीं किसी बच्चे का धमाकेदार डांस उसकी तारीफ करने को मजबूर कर देता है।
वहीं दूसरी ओर इन्हीं शादियों में कुछ दर्दनाक पलों के वीडियो भी सामने आते हैं जो कि देखने वालों को झकझोर देते हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश के विदिशा से एक युवती का डांस करते-करते ही जान चली जाने का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो और घटना को लोग भूले भी नहीं है कि अब ऐसा ही एक और दर्दनाक वीडियो सामने आया है।
यह दर्दनाक घटना और किसी के साथ नहीं बल्कि पूरी शादी के दो महत्वपूर्ण केंद्रों दूल्हा और दुल्हन में से एक खुद दूल्हे के साथ हुई। यह वीडियो भी मध्यप्रदेश के ही श्योपुर का बताया जा रहा है। यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। इसे देख कर लोग इस घटना पर बड़ा अफसोस और दुख जता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हार्ट अटैक से होने वाली मौतों पर चिंता भी लोगों में बढ़ रही है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर @thetrendingindia एकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक दूल्हा घोड़ी पर सवार है। वह संभवत: विवाह स्थल तक भी पहुंच गया है। दूल्हे के आसपास बाराती मौजूद हैं। इसी बीच घोड़ी पर सवार दूल्हा अचेत होकर अचानक घोड़ी की गर्दन पर गिर जाता है। यह नजारा देख आसपास खड़े लोग वहां पहुंचते हैं और दूल्हे को हिला-डुला कर उठाने और होश में लाने की कोशिश करते हैं।
इसके बाद भी जब दूल्हे में कोई हरकत नहीं होती है। बताते हैं कि दूल्हे को कुछ लोगों ने सीपीआर भी दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद शादी में हड़कंप मच जाता है। तत्काल ही दूल्हे को अस्पताल ले जाया जाता है, लेकिन डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं। मौत की वजह हार्ट बताई गई है। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल जाती है।
इस वीडियो के बारे में पोस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार “मध्य प्रदेश के श्योपुर में, 25 साल के प्रदीप जाट नाम के दूल्हे की अपनी बारात के दौरान घोड़े पर बैठते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना समारोह से ठीक पहले घटी जब वह नृत्य करने के लिए उतरे और फिर वापस घोड़े पर बैठ गए। तत्काल चिकित्सा देखभाल के बावजूद, उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। इस दुखद घटना ने समुदाय को सदमे में डाल दिया है, जिससे युवाओं में भी दिल के दौरे की अचानक प्रकृति उजागर हो गई है।”