High Speed Corridor MP: एमपी को जल्द मिलने वाले हैं 6 और हाई स्पीड कॉरिडोर, इस प्लान पर काम कर रही केंद्र सरकार

By
On:

High Speed ​​Corridor MP: मध्यप्रदेश को जल्द ही 6 नए हाई स्पीड कॉरिडोर मिलने वाले हैं। इस मास्टर प्लान पर तो केंद्र सरकार काम कर ही रही है। वहीं मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस मास्टर प्लान में कुछ और सड़कों को शामिल कर इस हाई स्पीड कॉरिडोर का विस्तार किए जाने की मांग रखी है। उनकी मांग यदि मान ली जाती है तो कॉरिडोर्स की संख्या और भी बढ़ सकती है।

बताया जाता है कि केंद्र सरकार द्वारा जबलपुर को सेंटर बनाकर 6 हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इन कॉरिडोर्स में लखनादौर-रायपुर, इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर, आगरा-मुरैना-ग्वालियर, झांसी-सागर-लखनादौर, और प्रयागराज-जबलपुर-नागपुर हाई स्पीड कॉरिडोर शामिल हैं। इससे न केवल प्रदेश के अन्य शहरों की बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी जबलपुर की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।

इन मार्गों को भी जोड़ने की उठाई मांग

इधर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से जबलपुर-बैकुंठपुर-वाराणासी, जैसलमेर-उदयपुर-इंदौर-नागपुर, इंदौर-धुले-पुणे, ग्वालियर-बरेली, ग्वालियर-इंदौर, कानपुर-सागर-भोपाल, गोधरा-इंदौर, कोटा-सागर मार्ग को भी मास्टर प्लान में शामिल करने का सुझाव दिया है ताकि इनका काम भी पहले चरण में ही शुरू हो सके। मंत्री श्री सिंह के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री गड़करी ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इस सुझाव पर निर्णय लिया जाएगा।

हाई स्पीड कॉरिडोर में होती यह सुविधाएं

हाई स्पीड कॉरिडोर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होते हैं। इनमें स्पीड सेंसर और जीपीएस ट्रैकर से निगरानी होती है, 24 घंटे एंबुलेंस सेवाएं उपलब्ध होती है, इनसे सफर में समय और ईंधन की बचत होती है। हाई स्पीड कॉरिडोर 6 से 8 लेन के होते हैं और सीधे बनाए जाते हैं। इससे यातायात बिना किसी अवरोध के तेजी से हो पाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment