Railway News Today: ट्रेन के जनरल कोच में मिले लावारिस बैग, खोल कर देखे तो उड़ गए सबके होश, भीतर थी ऐसी चीज

By
On:

Railway News Today: ट्रेनों के माध्यम से किसी अवैध वस्तु का परिवहन न हो या कोई अपराध न हो, इसके लिए आरपीएफ, जीआरपी और रेल प्रशासन द्वारा पूरे प्रयास किए जाते हैं। इसके बावजूद कई आपराधिक तत्व इन सभी को चकमा देकर कुछ न कुछ गैरकानूनी काम करने में सफल हो ही जाते हैं। हालांकि कई बार आरपीएफ-जीआरपी की सक्रियता से इनके मंसूबों पर पानी भी फेर दिया जाता है।

मध्य रेल के नागपुर रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) अपराध खुफिया शाखा नागपुर एवं आरपीएफ नागपुर पोस्ट की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्रवाई कर ऐसे ही एक गैरकानूनी काम करने वाले के प्रयास पर पानी फेर दिया। मुखबिर की सूचना पर टीम जब ट्रेन के भीतर पहुंची और मिले 2 बैगों को खोल कर देखा तो सभी सन्न रह गए। इन बैगों में बड़ी मात्रा में शराब रखी थी।

सीट के नीचे रखे गए थे बैग

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई नागपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12970 (जयपुर-कोयंबटूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस) के सामान्य कोच में की गई। यहां प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन के आगमन पर आरपीएफ टीम ने जांच की, जिसमें सीट के नीचे रखे एक पिट्ठू बैग और एक हैंड बैग को संदेह के आधार पर बरामद किया गया। यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी इन बैग्स पर मालिकाना हक नहीं जताया।

पंद्रह हजार से ज्यादा की शराब

जांच में 90 एमएल की 175 बोतलें (ऑफिसर चॉइस ब्रांड) बरामद हुईं, जिनकी कुल कीमत 15,750 रुपये आंकी गई। आरपीएफ ने विधिवत कार्यवाही कर जब्त शराब को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, नागपुर (अ) को सुपुर्द कर दिया तथा महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम की धारा 65(ई) के तहत मामला दर्ज किया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment