Jagannath Mandir Puri: ओडिशा के पुरी स्थित प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर के पवित्र ध्वज (पतित पावन बाना) होने का दावा कर रहा एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इस ध्वज को मंदिर के शिखर पर लहरा रहा ध्वज बताया जा रहा है जिसे एक गरूड़ अपने पंजों में दबाकर उड़ता नजर आ रहा है। यह दृश्य देख कर लोग बेहद हैरान हैं। वहीं इस बात की चर्चा भी जोरों से चल रही है कि यह कोई दिव्य संकेत या किसी अनहोनी का इशारा तो नहीं है।
दरअसल, पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर अपने धार्मिक महत्व के लिए जितना प्रसिद्ध है, उतनी ही इसके ध्वज को लेकर भी विशेष मान्यताएं हैं। यह पवित्र ध्वज हर दिन विशेष विधि से बदला जाता है। इसे बहुत शुभ माना जाता है। यही कारण है कि इस पवित्र ध्वज को लेकर गरूड़ के उड़ने को लेकर हर तरफ अब चर्चाएं शुरू हो गई है।
क्या नजर आ रहा है वीडियो में (Jagannath Mandir Puri)
इस वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि भगवान जगन्नाथ मंदिर के ध्वज को लेकर एक गरूड़ मंदिर के शिखर के चारों ओर उड़ रहा है। यह ध्वज उस गरूड़ के पंजों में दबा हुआ है। यह घटना लोगों के लिए बेहद कौतूहल का विषय बनी हुई है। कुछ लोग इसे भगवान जगन्नाथ की लीला मान रहे हैं तो कुछ शुभ या अशुभ के संकेत से भी जोड़ रहे हैं।
ध्वज को लेकर यह हैं मान्यताएं (Jagannath Mandir Puri)
मंदिर के ध्वज को लेकर एक प्राचीन मान्यता है कि अगर ध्वज को किसी कारणवश नहीं बदला गया तो मंदिर के कपाट अगले 18 सालों तक बंद रह सकते हैं। एक मान्यता यह भी है कि ध्वज पुराना हो जाने पर यह बुरी ऊर्जा को आकर्षित करता है। इसलिए इसे रोज बदलने की परंपरा है। यही कारण है कि एक पुजारी रोजाना 45 मंजिल जितनी ऊंचाई पर शिखर पर चढ़कर ध्वज बदलता है।
यहां देखें वायरल हो रहा वह वीडियो… (Jagannath Mandir Puri)
An eagle soared through the skies of Puri
— Rudo (@RyzenRudo) April 14, 2025
bold, untamed, divine.
With a single swoop,
it took the flag ⛳️from the Jagannath Temple
not just cloth, but symbol, spirit, sacredness.
Some called it a sign.
Some, a mystery.#jagannathpuri #Eagle #Flag pic.twitter.com/EBqzmRZGc4
ध्वज जलने पर आया था कोरोना (Jagannath Mandir Puri)
अब इस घटना के बाद लोग कुछ पुरानी घटनाओं को भी याद कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि साल 2020 में बिजली चमकने के कारण ध्वज आग लग गई थी। इसके बाद कोरोना संकट आ गया था। वैसे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि यह ध्वज भगवान जगन्नाथ मंदिर का नहीं, बल्कि किसी अन्य मंदिर का है।
यहां भी नजर आता है चमत्कार (Jagannath Mandir Puri)
वैसे भगवान जगन्नाथ मंदिर में लगा ध्वज विज्ञान को भी चुनौती देता है। इस ध्वज की खास बात यह है कि हवा की दिशा चाहे जैसी भी हो, वह हमेशा एक ही दिशा में लहराता है। यह सीधे विज्ञान को चुनौती है क्योंकि यह हवा के सामान्य नियमों के विपरीत है। वहीं मंदिर के शिखर पर लगा 1000 किलोग्राम वजन के सुदर्शन चक्र का रहस्य भी विज्ञान को चुनौती देता है।