Ladli Behna Yojana 23rd Installment: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश की ही नहीं बल्कि देश की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। योजना के तहत हितग्राही महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपये की राशि पहुंचती है। यह राशि हर महीने 1 से 10 तारीख के बीच आ जाती है, लेकिन इस महीने मिलने वाली 23वीं किस्त अभी तक खातों में नहीं पहुंच सकी है।
यही कारण है कि हितग्राही महिलाएं यह सोचकर चिंतित नजर आने लगी थी कि नए वित्त वर्ष से कहीं सरकार इस योजना को बंद तो नहीं कर रही है। ऐसा सोचने की वजह भी थी कि न तो 14 अप्रैल तक खातों में राशि आ सकी है और न ही सरकार की ओर से देरी से राशि दिए जाने की कोई वजह ही बताई गई थी।
अब हो गया कन्फर्म, इस दिन मिलेगी (Ladli Behna Yojana 23rd Installment)
हालांकि हितग्राही महिलाओं की चिंता अब खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खत्म कर दी है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अप्रैल महीने में मिलने वाली योजना की 23वीं किस्त 16 अप्रैल 2025 को ट्रांसफर की जाएगी। इस दिन मंडला जिले के टिकरवारा गांव में 1100 बेटियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से ही सीएम राशि अंतरित करेंगे।
एक्स पर पोस्ट कर दी गई जानकारी (Ladli Behna Yojana 23rd Installment)
खुशहाल बहनें, समृद्ध मध्य प्रदेश…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 14, 2025
नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मण्डला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं।
🗓️ 16 अप्रैल, 2025
📍 ग्राम टिकरवारा, मण्डला pic.twitter.com/LcT8yM3biZ
इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है- ‘खुशहाल बहनें, समृद्ध मध्य प्रदेश… नारी सशक्तिकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मंडला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं।’ इसी पोस्ट में यह जानकारी भी दी है कि 16 अप्रैल 2025 को राशि ट्रांसफर की जाएगी।
- Read Also: New Train For MP: एमपी को मिली एक और ट्रेन की सौगात, राजस्थान और दिल्ली से बेहतर होगी कनेक्टिविटी
क्या बढ़कर मिलेगी इस बार राशि (Ladli Behna Yojana 23rd Installment)
हालांकि इस बार भी योजना की राशि बढ़ाकर दिए जाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। बताया जाता है कि योजना के तहत दी जा रही 1250 रुपये की सहायता राशि को बढ़ाए जाने का फिलहाल सरकार का कोई इरादा नहीं है। इस साल के लिए योजना के लिए जो बजट बनाया गया है वह 1250 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से ही बना है। इसलिए इस साल यह राशि बढ़ने की कोई संभावना भी नजर नहीं आ रही है।