instant noodles market: वॉव मोमो ने की भारत में धमाकेदार एंट्री, वॉव! नूडल्स किया लॉन्च

By
On:

मुंबई (Instant noodles market)। देश के अग्रणी क्यूएसआर ब्रांड वॉव! मोमो ने एफएमसीजी कप नूडल्स सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री करते हुए वॉव! नूडल्स लॉन्च किया है। यह अपने तरह की पहली देसी-एशियन फ्लेवर्स की रेंज है, जो इंस्टेंट नूडल्स के बाजार में क्रांति लाने के लिए तैयार है। प्रामाणिक और पौष्टिक फ्लेवर्स के इस अनोखे संयोजन को खासतौर पर आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो किसी भी समय और कहीं भी स्वादिष्ट और सुविधाजनक भोजन चाहते हैं।

इस नयी रेंज में एशियाई और भारतीय फ्लेवर्स का एक रोमांचक मिश्रण शामिल है, जिसमें थुकपा, खाओ सूय, मंचूरियन, कोरियन नूडल्स और चाइनीज भेल जैसे विकल्प हैं। यह उत्पाद सिर्फ 5 मिनट में तैयार हो जाता है, जिससे उपभोक्ताओं को रेस्तरां-स्टाइल का स्वाद तुरंत उपलब्ध हो सके।

वॉव! मोमो फूड्स के ग्रुप सीईओ और फाउंडर सागर दरयानी ने इस लॉन्च पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ” वॉव! मोमो फूड्स में नवाचार हमारी पहचान है। वॉव! नूडल्स के जरिए हम देसी और एशियाई फ्लेवर्स का एक अनूठा मिश्रण पेश कर रहे हैं, जो कप नूडल्स की कैटेगरी में बदलाव लाएगा। हमारा उद्देश्य इसे सुविधाजनक और रोमांचक बनाना है। एफएमसीजी सेगमेंट में हमारे बढ़ते दायरे के साथ, यह लॉन्च वॉव! मोमो को क्यूएसआर से आगे बढ़ाकर हर घर में लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

24 महीने पहले लॉन्च हुआ वॉव!एफएमसीजी सेगमेंट पैकेज्ड मोमोज के साथ शुरू हुआ था और यह बहुत कम समय में शीर्ष बिक्री वाले ब्रांड्स में से एक बन गया। वर्तमान में, 16 एसकेयू वाले वॉव! मोमोज और 9 एसकेयू वालेवॉव! नूडल्स देशभर में 200+ शहरों और कस्बों में 10,000+ स्टोर्स और वितरण केंद्रों पर उपलब्ध हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment