MP News Today: एमपी के इस शहर में बिछेगी 500 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन, खर्च होंगे 940 करोड़ रुपये

By
On:

MP News Today: मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा एक ओर जहां हाई स्पीड सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अन्य बुनियादी सुविधाओं को भी अनदेखा नहीं किया गया है। सरकार द्वारा अन्य सुविधाओं पर भी उतना ही ध्यान दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य यही है कि आम लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो सके। यही कारण है कि शहरों से लेकर गांवों तक पेयजल आपूर्ति पर भी उतनी ही प्राथमिकता से ध्यान देकर कार्य कराए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में प्रदेश के उज्जैन शहर की जलप्रदाय व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए नगर निगम उज्जैन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 940 करोड़ रुपये की योजना बनाई है। यह योजना प्रदेश की सबसे बड़ी योजना बताई जा रही है। इस योजना के काम पूरे होने के बाद उज्जैन शहर के निवासियों को पानी के लिए जरा भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।

इस योजना के तहत होंगे यह कार्य

इस योजना के तहत 940 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें पूरे शहर में कुल 500 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। शहर के हर हिस्से तक पानी पहुंचाने के लिए 14 नई टंकियां बनाई जाएंगी। वहीं 250 एमएलडी क्षमता के पांच नए वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित किए जांएगे। इस योजना से पूरे शहर की जलप्रदाय व्यवस्था बेहतर हो जाएगी।

इन स्थानों पर बनेंगे फिल्टर प्लांट

प्रस्तावित कार्ययोजना में वर्तमान से दोगुनी से भी ज्यादा क्षमता के 5 फिल्टर प्लांट बनेंगे। इनकी कुल क्षमता 250 एमएलडी की होगी। अभी यहां स्थित 3 प्लांट की क्षमता 135 एमएलडी ही है। नए प्लांट हरियाखेड़ी में 40 और 60 एमएलडी, अंबोदिया में 70 एमएलडी, गऊघाट पर 30 और 50 एमएलडी के होंगे। इस तरह कुल क्षमता 375 एमएलडी हो जाएगी।

अभी शहर में ऐसी है जलप्रदाय व्यवस्था

अभी उज्जैन शहर में जो जलप्रदाय व्यवस्था है वह नाकाफी साबित हो रही है। यहां करीब 50 साल पहले पाइप लाइन डलरी थी। वहीं यहां की 9 लाख की आबादी को शुद्ध पानी देने न तो पर्याप्त फिल्टर प्लांट है और न ही आबादी के हिसाब से टंकियां ही मौजूद है। नई योजना से शहर में पर्याप्त और शुद्ध पेयजल मुहैया हो सकेगा। यही नहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी आसानी से पानी पहुंचेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment