India-Australia second test : पिंक बाल से खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट, रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

By
On:

India-Australia second test : विश्व क्रिकेट के 2 महारथियों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। पहले मैच में जहां भारत अपने प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया पर उन्हीं के घर में भारी पड़ा वहीं अब दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाना है। एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले इस दूसरे टेस्ट में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद क्रिकेट प्रेमियों को है।

इस दूसरे टेस्ट मैच की खास बात यह होगी कि यह एक डे-नाइट टेस्ट होगा। इसे पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरिज में भारत पहला मैच शानदार अंदाज में जीतकर 1-0 की बढ़त पहले ही प्राप्त कर चुका है। वहीं इस टेस्ट को जीतकर अजेय बढ़त लेने का उसका इरादा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैदान पर वापसी करने की कोशिश करेगी।

ऐसा है एडिलेड ओवल मैदान का मिजाज

एडिलेड ओवल ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिल क्रिकेट मैदानों में से एक है। क्रिकेट के जानकारों के अनुसार यह मैदान तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद करता है। पहले दो दिन पिच पर हल्की घास हो सकती है, जिससे तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मिलेगी। तीसरे और चौथे दिन यह पिच बल्लेबाजों के अनुकूल हो सकती है पर रात में गुलाबी गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी। वहीं आखरी दिन पिच धीमी हो सकती है और स्पिन गेंदबाज महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

रोहित की वापसी देगी टीम को मजबूती

पहले टेस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम में शामिल नहीं हुए थे। लिहाजा जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की और ऑस्ट्रेलिया को शानदार तरीके से 295 रनों से हराया था। बतौर कप्तान खुद बुमराह ने 5 विकेट भी लिए। वहीं यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतकों ने टीम को मजबूती दी। अब कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है। लिहाजा टीम को और मजबूती मिलेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम की यह है स्थिति

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर सिमट गई थी, जो उनके लिए एक बड़ा झटका था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर वापसी की जिम्मेदारी होगी।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन में डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन हो सकते हैं।

इस टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की रणनीति

  • तेज गेंदबाजों का आक्रमण: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव का फॉर्म इस मैच की दिशा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  • स्पिन गेंदबाजों को मिलेगी मदद: रवींद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन को बीच में और आखरी दिनों में पिच से मदद मिल सकती है।
  • बल्लेबाजी में इनसे उम्मीद: भारत को इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment