Pickpocket Gang Arrest BJP Rally: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के प्रथम बैतूल नगरागमन पर जिला मुख्यालय पर भव्य रैली निकाली गई थी। वहीं जगह-जगह उनके स्वागत के लिए भी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित हुए थे। इस दौरान कई नेताओं के जेब कट कर हजारों रुपये उड़ा लिए जाने के मामले भी सामने आए थे।
इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस बैतूल ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। यह जेबकतरे जेब कटिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए खासतौर से जबलपुर और छत्तीसगढ़ से आए थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
भाजपा की रैली में किए थे जेब साफ (Pickpocket Gang Arrest BJP Rally)
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि 06 जुलाई 2025 को फरियादी संजय वर्मा पिता श्याम सुन्दर वर्मा उम्र 58 साल निवासी सोहागपुर थाना बैतूल बाजार ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट की थी कि आज दोपहर करीब 1.30 बजे हम लोग नव नियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम बार नगर आगमन पर स्वागत के लिये भारत भारती के पास खड़े थे।

जेब से उड़ा दिए थे 15 हजार रुपये (Pickpocket Gang Arrest BJP Rally)
मौके पर काफी भीड़ थी। स्वागत समारोह के दौरान किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी पेंट की पीछे की जेब से 15 हजार रूपये निकाल लिये हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 725/25 धारा 304(2), 3(5) बीएनएस का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।
- Read Also: Betul Road Accident Death: बैतूल में दर्दनाक हादसा: अज्ञात बोलेरो की टक्कर से ग्राम कोटवार की मौत
एक साल पहले भी की थी जेब कटिंग (Pickpocket Gang Arrest BJP Rally)
करीब एक साल पहले 14 जून को फरियादी शारिक खान पिता अब्दुल कबीर उम्र 41 साल निवासी चंद्रशेखर वार्ड सदर बैतूल ने भी रिपोर्ट की थी कि केन्द्रीय राज्य मंत्री के प्रथम बार नगर आगमन पर स्वागत के दौरान कारगिल चौक बैतूल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे कुर्ते के दाहिने जेब से 8500 रूपये निकाल लिये हैं।

चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ (Pickpocket Gang Arrest BJP Rally)
शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रैली एवं सभा के आसपास सिविल वर्दी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। रैली से 04 संदिग्ध व्यक्तियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों ने पूछताछ पर 01 वर्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री की स्वागत रैली में कारगिल चौक पर भी जेब कटिंग करने की बारदात को स्वीकार किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 हजार रूपये नकद जप्त कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
- Read Also: MP CM Helpline Review: शिकायतों के निराकरण में 8 विभाग फिसड्डी, कलेक्टर ने दी सख्त हिदायत
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार (Pickpocket Gang Arrest BJP Rally)
इस मामले में पुलिस ने आयुष पांडे पिता सुरेश पांडे 28 साल निवासी दमोह नाका जबलपुर, राहुल अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल उम्र 33 साल निवासी साईनगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, किशोर कुमार सेन पिता रमेश सेन 32 साल निवासी दुर्गापारा सुपेला भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ और नीलेश मेश्राम पिता चिंताराम मेश्राम उम्र 33 साल निवासी सुपेला लक्ष्मी नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया है। (Pickpocket Gang Arrest BJP Rally)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in