Betul News Today: बैतूल। आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में साढ़े 13 किलोमीटर की पांच सड़कें स्वीकृत हुई हंै। उक्त सड़कों के निर्माण के लिए वार्षिक बजट में 13 करोड़ 37 लाख 82 हजार रूपये का प्रावधान किया गया है। इन सड़कों के निर्माण से हजारों ग्रामवासियों को आवाजाही में आसानी होगी।
12 मार्च 2025 को मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए वार्षिक बजट में सड़कों के निर्माण के लिए उक्त राशि का प्रावधान किया गया है। पक्की सड़कों का निर्माण होने से हजारों ग्रामीणों को जर्जर सड़कों से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुलभ होगा।
वार्षिक बजट में राशि का प्रावधान होने के बाद अब लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण को लेकर कार्यवाही की जायेगी। उक्त सड़कों की स्वीकृति के लिए क्षेत्र की जनता ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त किया है।
ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
मध्यप्रदेश के वार्षिक बजट में बैतूल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में साढ़े 13 किमी की पांच सड़कों के निर्माण के लिए 13 करोड़ 37 लाख 82 हजार रूपये का प्रावधान किए जाने से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी सड़कों के निर्माण की मांग पूरी हो गई है। यही कारण है कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।
इन सड़कों को दी गई स्वीकृति
- ग्राम खेड़ी-सेलगांव-सूरगांव तक 4.50 किमी सड़क निर्माण हेतु चार करोड़ पचास लाख रूपये
- ग्राम नयेगांव से रोंढा तक 2.50 किमी सड़क निर्माण हेतु दो करोड़ अडसठ लाख रुपये
- ग्राम मंडईबुजुर्ग से ग्राम बोरगांव तक 2.05 किमी सड़क निर्माण हेतु दो करोड़ रूपये
- ग्राम कोलगांव से ग्राम सेलगांव तक 2.40 किमी सड़क निर्माण हेतु एक करोड़ अस्सी लाख रूपये
- मरामझिरी रेल्वे फीडर 2 किमी मार्ग निर्माण हेतु दो करोड़ 39 लाख 82 हजार रूपये