Cobra ka amazing video: सांपों को लेकर आम लोगों की सोच यही होती है कि सभी सांप जहरीले होते हैं। चूंकि वे डंसने पर जान भी ले सकते हैं, इसलिए कोई बिना जहर वाला सांप भी घर में आ जाए तो परिवार के लोगों का दहशत में आना स्वाभाविक होता है। वहीं यदि कोई कोबरा जैसा खतरनाक और सबसे जहरीले सांपों में से एक घर में पहुंच जाए तो उस के सदस्यों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कोबरा सांपों के घरों में घुसपैठ किए जाने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। यह बात अलग है कि आबादी में आने के बाद यह सांप खुद भी बेहद दहशत में आ जाते हैं। यही कारण है कि वे किसी घर में भी पहुंच जाए तो खुद को छिपा कर रखने का प्रयास करते हैं। हालांकि उनका घर के सदस्यों की नजरों से बच पाना मुश्किल होता है।
ऐसे ही आज बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम दभेरी निवासी आकोशराव गीद के घर करीब 5 फीट लंबा और खूंखार सांप परिवार के सदस्यों को नजर आया। वह बेहद आक्रामक था, जिसे देखते ही सभी दहशतजदां हो गए। इसके बाद तत्काल ही बैतूल के सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को दी।
सूचना मिलते ही सर्पमित्र विशाल मौके पर पहुंचे। हालांकि कोबरा सांप को तलाश करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ा। वह दीवार के सहारे टिके गद्दे के पीछे छिपने का प्रयास कर रहा था। वहां से उसे आसानी से रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू करने के बाद उसे घर से बाहर लाया गया। इधर रेस्क्यू करते ही कोबरा आक्रामक अंदाज में आ गया था।
उसने पहले तो खूब तीखे तेवर दिखाए, लेकिन वह भूखा और प्यासा भी था। यह देख कर जब सर्पमित्र ने उसे बोतल से पानी पिलाना चालू किया तो उसने बगैर कोई देरी किए करीब बोतल भर पानी गटगट कर पी लिया। इसके बाद उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया। वहीं कोबरा के घर से बिदा हो जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली।