Betul Crime News: हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मारने वाला शूटर भी गिरफ्तार, तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके

By
On:

Betul Crime News: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की बैतूल गंज थाना पुलिस ने हार्डवेयर व्यवसायी अशोक पवार की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 18 मार्च 2025 को रात्रि लगभग 09.15 बजे गंज क्षेत्र के हार्डवेयर व्यवसायी अशोक पवार की अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध आरोपी मृतक अशोक पवार की दुकान के बाहर टहलते और रेकी करते नजर आए थे। कुछ देर बाद उनमें से एक आरोपी दुकान में घुसा और अशोक पवार को गोली मारकर फरार हो गया।

विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल, निश्चल एन. झारिया द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

यह पहले ही किए जा चुके हैं गिरफ्तार

बैतूल पुलिस ने पहले ही इस हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें राजेश गिरी गोस्वामी पिता परसुराम गोस्वामी (उम्र 30 वर्ष), निवासी शेरपुर, थाना गैरवा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश, विलेशगिरी पिता सेनगिरी महाराज (उम्र 40 वर्ष), निवासी पुरानी बिंदवारी, गांधीनगर, तहसील बांदा, उत्तर प्रदेश और भारत पिता दिनेश धोप (उम्र 23 वर्ष), निवासी पोखर खुर्द, थाना भीकनगांव, जिला खरगोन शामिल हैं। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन एवं एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस जब्त किया गया था।

मुख्य आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मृतक अशोक पवार की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अजय पिता बलीराम भोसले (उम्र 38 वर्ष, जाति भील, निवासी पोखर खुर्द, थाना भीकनगांव, जिला खरगोन) की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी।

आरोपी अजय को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भग्गूढाना क्षेत्र में एक नाली में फेंकने की बात स्वीकार की। जिसे पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी में इनकी रही विशेष भूमिका

इस सफल कार्रवाई में जिन पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही उनमें निरीक्षक अरविंद कुमरे, थाना प्रभारी गंज, सहायक उप निरीक्षक किशोरीलाल सल्लाम, आरक्षक अनिरुद्ध यादव, नवीन, गजानंद वाडीवा, मंतराम सरियाम और मनोज कोलारे शामिल हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment