actress chahat khanna: एक्ट्रेस चाहत खन्ना का इंस्टाग्राम अकाउंट, हैकर्स ने अभिनेत्री का कर दिया यह हाल

By
On:

अनिल बेदाग, मुंबई (actress chahat khanna)। इन दिनों सोशल मीडिया अकाउंट जरा भी सुरक्षित नहीं है। अब तो हाल यह है कि वाट्सएप तक सुरक्षित नहीं रह गए हैं। आए दिन शातिर इन्हें हैक कर अपना फायदा उठाते हैं। केवल आम लोगों के ही नहीं बल्कि सेलीब्रिटी और फिल्मी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए जाते हैं।

इसी कड़ी में विभिन्न माध्यमों में वर्षों से अपने अच्छे और विश्वसनीय काम के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री चाहत खन्ना को भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, चाहत खन्ना का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था और काफी परेशानी के बाद, वह आखिरकार अपने इंस्टाग्राम हैंडल को रिकवर करने में कामयाब रहीं।

चाहत खन्ना ने सुरक्षा तरीकों की मदद से खाते को रिकवर तो कर लिया, लेकिन तब तक हैकर्स एक्ट्रेस को तगड़ा झटका दे चुके थे। चाहत खन्ना ने अपने अकाउंट पर लगभग 2.5 मिलियन फालोअर्स की गिरावट देखी है। इसके बारे में पूछे जाने पर, चाहत ने कहा कि, यह मेरे लिए काफी झटका था। सब कुछ ठीक रखने और जाँच करने के बावजूद, हैकर्स को किसी तरह मेरे खाते तक पहुँच मिली।

मेटा टीम ने मुझे अपना खाता जल्द से जल्द ठीक करने में मदद करने के लिए सक्रिय रूप से काम किया। हालांकि, मैं इस सब के बीच लगभग 2.5 मिलियन फॉलोअर्स की गिरावट देखती हूं और यह काफी अजीब है। संदेह है कि हैकिंग तुर्की से हुई है। जल्द से जल्द मेरे खाते तक पहुंच वापस पाने में मेरी मदद करने के लिए मेटा की टीम को धन्यवाद।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment