What is Erasmus Mundus Scholarship: अब भारतीय स्टूडेंट्स विदेश में जाकर पढ़ाई के सकते है बिलकुल फ्री, न रहने की टेंशन न जाने की

By
On:

What is Erasmus Mundus Scholarship: अब भारतीय स्टूडेंट्स विदेश में जाकर पढ़ाई के सकते है बिलकुल फ्री, न रहने की टेंशन न जाने की भारतीय स्टूडेंट्स में विदेश जाकर पढ़ाई करने को लेकर काफी उत्साह देखा जाता है. हालांकि, कुछ छात्र पैसों की दिक्कत की वजह से विदेश जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि विदशों में फीस काफी अधिक होती है. साथ ही रहने और खाने के भी ज्यादा खर्च होते हैं. ऐसे में आज के इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक पॉपुलर स्कॉलरशिप की डिटेल्स, जिसकी मदद से आप विदेश में फ्री में पढाई कर सकते हैं. What is Erasmus Mundus Scholarship

अब भारतीय स्टूडेंट्स विदेश में जाकर पढ़ाई के सकते है बिलकुल फ्री

अब भारतीय स्टूडेंट्स विदेश में जाकर पढ़ाई के सकते है बिलकुल फ्री ऐसी कई सारी यूनिवर्सिटीज और संस्थान हैं जो छात्रों को अपने यहां पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप देते हैं. वहीं, यूरोप में पढ़ने के लिए भी स्कॉलरशिप मिलती है, जिसका फायदा उठाकर भारतीय स्टूडेंट्स यहां से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. यहां पढ़ने के लिए सबसे पॉपुलर स्कॉलरपशिप ‘इरास्मस मुंडस’ (Erasmus Mundus) है, जिसके जरिए छात्रों को ट्यूशन फीस के साथ-साथ रहने-खाने के खर्च भी पूरे हो जाते हैं. इतना ही नहीं हर महीने स्टाइपेंड भी मिलता है. What is Erasmus Mundus Scholarship

यह भी पढ़े: MP Board Result 2025: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 9वीं और 11वीं के रिजल्ट को लेकर दी बड़ी अपडेट, आप ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

What is Erasmus Mundus इरास्मस मुंडस स्कॉलरशिप यूरोप

इरास्मस मुंडस स्कॉलरशिप यूरोप अब भारतीय स्टूडेंट्स विदेश में जाकर पढ़ाई के सकते है बिलकुल फ्री जानकारी के अनुसार, इरास्मस मुंडस स्कॉलरशिप यूरोप में पढ़ने के लिए मिलती है, जिसकी फंडिंग यूरोपियन यूनियन करता है. ये स्कॉलरशिप मास्टर्स यानी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले छात्रों को दी जाती है.  सालाना करीब 100 स्टूडेंट्स को ये स्कॉलरशिप दी जाती है. हालांकि, हर स्कॉलरशिप की तरह स्टूडेंट्स को कुछ निर्धारित योग्यता पर खरा उतरना पड़ता है. ऐसे में इस स्कॉलरशिप के लिए भी छात्रों को कुछ मानकों पर खुद को योग्य साबित करना होगा. What is Erasmus Mundus Scholarship

What will be covered in the scholarship?

अब भारतीय स्टूडेंट्स विदेश में जाकर पढ़ाई के सकते है बिलकुल फ्री इरास्मस मुंडस स्कॉलरशिप के जरिए ट्यूशन फीस, वीजा फीस और ट्रैवल अलाउंस कवर हो जाता है. इसके साथ ही स्कॉलरशिप मिलने वाले स्टूडेंट्स को रहने और खाने के लिए स्टाइपेंड मिलता है. साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज भी दिया जाता है. What is Erasmus Mundus Scholarship

Who can get scholarship?

  • अगर आप स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहता है तो ध्यान रखें कि आप IELTS में 6.5 बैंड स्कोर हो. 
  • आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री या इसके बराबर की योग्यता होनी चाहिए. 
  • वहीं, आपको पहले कोई स्कॉलरशिप नहीं मिली हो. अगर पहले से ही किसी स्कॉलरशिप का फायदा उठा चुके होंगे तो आपको दोबारा से सुविधा नहीं दी जाएगी. 
  • सबसे जरूरी बात स्टूडेंटेस को सार्वजनिक वकील द्वारा प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र देना होगा, जिससे ये साफ हो सके कि छात्र यूरोप में नहीं रह रहा हो. 
  • वहीं, आवेदक के पास लेटर ऑफ मोटिवेशन होना चाहिए. 

What is Erasmus Mundus Scholarship: अब भारतीय स्टूडेंट्स विदेश में जाकर पढ़ाई के सकते है बिलकुल फ्री, न रहने की टेंशन न जाने की हालांकि, आवेदन करने से पहले स्टूडेंट्स अच्छे तरीके से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सारी डिटेल्स को जरूर पढ़ें.  

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment