Viral News: जांच रिपोर्ट लाओं और एक हजार का इनाम पाओ, एमपी के इस जिले में कांग्रेस की अनूठी पेशकश

By
On:

Viral News: खस्ताहाल सड़कों की कथित जांच की रिपोर्ट महीनों बाद भी सार्वजनिक नहीं होने और ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेसियों ने अनोखी पहल की है। कांग्रेस ने यह जांच रिपोर्ट लाने वाले को एक हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान कर दिया है। यह अनूठा मामला मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का है।

यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने घोषणा की है कि शहर की कायाकल्प योजना में बनी सड़कों की जांच रिपोर्ट जो भी लाकर देगा या सार्वजनिक करेगा, उसे जिला कांग्रेस लल्ली चौक पर बुलाकर नागरिक अभिनंदन करेगी और एक हजार रुपए का इनाम देगी। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के निर्माण में जनता के करोड़ों रुपए लगे हैं और जिस तरह की सड़कें बनी है और उखड़ गई, उससे साफ नजर आता है कि इसमें खुला भ्रष्टाचार हुआ है।

कांग्रेस ने किया था इस मामले में आंदोलन

उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस ने इस मामले में आंदोलन भी किया था, जिसमें पूर्व विधायक निलय डागा ने भी इस घटिया निर्माण को लेकर पोल खोली थी। इसके बाद बैतूल विधायक ने जांच की बात कही थी और कलेक्टर ने जांच के आदेश भी दिए थे। जिसमें इन सड़़कों पर कोर कटिंग की गई और जांच के लिए एनएचएआई हरदा की लैब भेजा गया था।

चार माह बाद भी नतीजा सिफर

अब सवाल यह है कि चार माह गुजर जाने के बाद भी यह जांच रिपोर्ट न तो सामने आई है और न ही ठेकेदार पर किसी तरह की कोई कार्रवाई हुई है। उनका कहना है कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि जांच अधिकारी पीडब्लयूडी की ईई कहती है कि यह जांच रिपोर्ट कलेक्टर के पास है, उनके पास नहीं है। वहीं कलेक्टर कहते हैं कि नपा के एई के पास है और नपा के एई कहते हैं कि यह रिपोर्ट उनके पास भी नहीं है।

आखिर फिर कहां गई जांच की रिपोर्ट

अब सवाल यह है कि इस जांच रिपोर्ट को धरती खा गई या आसमान निगल गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि बैतूल विधायक और सांसद सड़क को लेकर हुई जांच रिपोर्ट का खुलासा करवाएं और प्रभारी मंत्री के सामने जांच रिपोर्ट दबाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करवाकर बैतूल की जनता को भरोसा दिलाएं कि वे ठेकेदार का संरक्षण नहीं कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment