Viral Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
रात में गली में जोर-जोर से
आवाजें होने लगी
चिंटू बाहर निकाल कर गया
और लोगों से पूछा क्या हुआ
किसी ने कहा- पानी मत पीना
पानी में जहर है
घर का सारा पानी फेंक दो
चिंटू यह सब बातें सुनकर घर गया
उसकी पत्नी ने पूछा- क्या हुआ
चिंटू बोला- कुछ नहीं
लोग ऐसे ही बकवास कर रहे थे
तू तो पानी पी के चुपचाप सो जा
——————————–
खरगोश सीधा बम लेकर
चिड़िया घर में घुस गया और कहा
कि बाहर निकलने के लिए
आप लोगों के पास सिर्फ 2 मिनट हैं
कछुआ बोला वाह भई वाह
सीधे-सीधे बोल ना
कि तेरा टारगेट मैं ही हूं
बचपन का बदला लेने आया है ना तू
——————————–
भारतीय बहुत समझदार होते हैं
सलाह देने के बाद बोल देते हैं कि
आगे आपकी मर्जी
ताकि इल्जाम उन पर ना आए
——————————–
आजकल की लड़कियां
56 प्रकार के व्यंजन बनाना तो दूर
उनके नाम भी ना जाने
लेकिन, सेल्फी लेते टाइम
56 प्रकार के मुंह जरूर बना लेती है
——————————–
जब पत्नी अपनी सहेली को
उसके घर छोड़ने के लिए आपसे कहे
तो समझ जाना कि
आप बुजुर्ग हो गए हो
——————————–
जब आप अंग्रेजी गाना
सुन रहे हो तो
मुंडी हिलाते रहना चाहिए
ताकि किसी को
यह ना पता चले कि
आपको अंग्रेजी नहीं आती है