Viral Hindi Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
टीचर ने चिंटू से पूछा
हिमालय पर्वत कहां पर है
चिंटू बोला- पता नहीं मैडम जी
टीचर बोली- टेबल पर खड़े हो जाओ
चिंटू टेबल पर खड़ा हो जाता है
और बोलता है- मैडम जी
अभी भी नहीं दिख रहा है
इतिहास गवाह है चाहे बीवी पर
कितने ही चुटकुले बना लो
उसे बुरा कह दो पर
शादी करना नहीं छोड़ते हो
वह तो बड़ी धूमधाम से करते हो
दोस्तों, दुनिया में मां से बड़ा
कोई अलार्म बना ही नहीं है
7 बजे उठाने का बोल कर सो जाओ
तो वह 6 बजे ही उठा देती है
और बोलती है उठ जा 8 बज गए
मेरी समझ में नहीं आती कि लोग
सुबह उठकर घूमने क्यों जाते हैं
अरे भाई जब धरती खुद घूमती है
तो आपको घूमने जाने की जरुरत क्या है
एक पागल खाने में सारे पागल रो रहे थे
पर एक पागल बिल्कुल शांत पड़ा था
डॉक्टर ने उससे पूछा
तुम क्यों नहीं रो रहे हो
पागल डॉक्टर से बोला
पागल हो क्या दिखता नहीं
मैं मर गया हूं तभी तो सब रो रहे हैं
दो आदमी आपस में बातें कर रहे थे
कि आत्महत्या कितने प्रकार की होती है
पहला बोला: आत्महत्या दो प्रकार की होती है
दूसरा बोला: कौन-कौन सी
पहला बोला: पहली वह जो पंखे में
रस्सी बांध के फांसी की फंदे पर
लटक जाओ तो एक ही बार में दर्द मिट जाता है
और दूसरी वह जो किसी सुकन्या से
अपने गले में वरमाला डलवाकर कर
जिंदगी भर उस दर्द के फंदे में झूलते रहता है