Videshi Paryatak Ka Viral Video : गजब! विदेशी भी करते हैं ऐसा मोल भाव, पीछे छूट गईं इंडियन आंटियां, देखें मजेदार वीडियो…

By
On:

Videshi Paryatak Ka Viral Video : हम भारतीय चाहे भारत हो या विदेश, कहीं भी कुछ खरीदने जाएं तो मोल भाव जरुर करते हैं। एक आम व्यक्ति की सोच यही होती है कि दुकानदार वास्तविक कीमत से ज्यादा ही बताते हैं। वहीं भारतीय महिलाओं के बारे में तो धारणा ही बन गई है कि मजाल है कि वे बिना मोल भाव किए या कीमत कम कराए सस्ता से सस्ता सामान भी ले लें।

भारतीय महिलाओं के इस स्वभाव को लेकर कई जोक्स भी आए दिन बनते हैं और कई बार प्रत्यक्ष उदाहरण भी देखने को मिल जाते हैं कि दुकानदार ने जो रेट बताए उससे कई गुना कम पर महिलाएं वह सामान शान से खरीद लेती हैं। इसके विपरीत विदेशियों खासतौर से यूरोपियन देशों के लोगों के बारे में माना जाता है कि वे कुछ खरीदना हो तो बिल्कुल मोल भाव नहीं करते। दुकानदार ने जो रेट बताया, उस पर वे खरीद लेते हैं।

उनकी इसी आदत के चलते कई बार कुछ दुकानदार उन्हें तगड़ा चूना भी लगा देते हैं और उनसे वास्तविक कीमत से काफी ज्यादा पैसे वसूल लेते हैं। इसके विपरीत एक विदेशी सैलानी ने मोल भाव की जो कला दिखाई है, उसने सभी को हैरान कर डाला है। उसके द्वारा सामान खरीदने के लिए किया गया मोल भाव का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर @introvert_hu_ji एकाउंट से 19 दिसंबर को पोस्ट किया गया है। इसका कैप्शन दिया गया है ‘भाई की बार्गेनिंग स्किल्स मुझसे अच्छी है।’ इस पोस्ट और वीडियो को खासा पसंद किया जा रहा है। करीब एक मिनट के इस वीडियो को अब तक 5 लाख, 71 हजार लोग देख चुके हैं और 8.4 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। यही नहीं 751 यूजर्स री-ट्विट कर चुके हैं। इस पोस्ट पर एक बढ़ कर एक रोचक और दिलचस्प कमेंट्स भी आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति फुटपाथ पर बैग बेच रहा है। उसकी दुकान पर एक विदेशी व्यक्ति आता है। वह बैग दिखाने को बोलता है। उसके द्वारा पसंद किए गए बैग की कीमत दुकानदार 1200 रुपये बताता है। दुकानदार उस बैग को कंपनी का और बढ़िया भी बताता है। कीमत सुनकर विदेशी नागरिक बैग बहुत महंगा बताता है। इस पर दुकानदार उससे पूछता है कि आप कितना दोंगे।

इस पर विदेशी बेहिचक उसे 200 रुपये कहता है। इस पर दुकानदार मुंह बना लेता है वहीं विदेशी जाने लगता है। यहां से मोल भाव का सिलसिला शुरू होता है। उसे रोकते हुए दुकानदार कहता है कि 900 रुपये और 500 रुपये तक आ जाता है। इसके बाद भी विदेशी 300 रुपये पर अड़ आता है। आखिरकार 350 रुपये पर दोनों राजी होते हैं। विदेशी की मोल भाव की इस कला पर यह नजारा देख रहे भारतीय भी फिदा हो गए।

इसके बाद जब विदेशी उसे पैसे देता है तो दुकानदार उसे चिल्लर नहीं होने का बहाना करके 50 रुपये फिर बचाने की कोशिश करता है, लेकिन विदेशी यहां भी उस पर भारी पड़ता है। दुकानदार जब उसे कहता है कि 50 रुपये चेंज नहीं है तो विदेशी कहता है कि मेरे पास चेंज है। इसके बाद दुकानदार मजबूरन उसे खिसिया कर 50 रुपये भी वापस करता है और हंसते हुए चला जाता है।

नीचे देखें दोनों के बीच हुए मोल भाव का मजेदार वीडियो…

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment