Unique initiative of police : महिलाओं और बेटियों को सशक्त करने धृति योजना की शुरूआत

By
On:

Unique initiative of police : पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार बैतूल में अनूठी पहल की गई है। यहां पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत, धृति योजना का क्रियान्वयन बैतूल जिले में प्रारंभ किया गया है।

इस योजना का उद्देश्य पुलिस परिवार की महिलाओं और बेटियों को स्वावलंबन, कौशल विकास, और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके तहत 28 नवंबर 2024 को, पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया की प्रेरणा से, पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में ‘धृति योजना’ की पहली बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में श्रीमती सुरुचि झारिया (धर्मपत्नी, पुलिस अधीक्षक बैतूल) एवं श्रीमती कमला जोशी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

इन गतिविधियों की दी जानकारी

बैठक में पुलिस परिवार की महिलाओं और बेटियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर, उपस्थित महिलाओं को उनकी प्रतिभा और अभिरुचि के अनुरूप विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों और घरेलू सामग्रियों के निर्माण एवं विक्रय से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही, उनकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने हेतु भविष्य में आयोजित की जाने वाली प्रशिक्षण कार्यशालाओं और विक्रय केंद्रों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।

धृति योजना के यह हैं प्रमुख उद्देश्य

  1. आर्थिक सशक्तिकरण: महिलाओं और बेटियों को हस्तशिल्प उत्पाद निर्माण एवं विक्रय के माध्यम से आय के अवसर उपलब्ध कराना।
  2. कौशल विकास: विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी कार्यक्षमता एवं आत्मविश्वास बढ़ाना।
  3. स्वावलंबन का प्रोत्साहन: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए आवश्यक मंच प्रदान करना।

भविष्य के लिए यह तय की रूपरेखा

बैठक में तय किया गया कि पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदेश के विभिन्न स्थानों (दिल्ली, इंदौर, ग्वालियर, खजुराहो, आदि) की प्रदर्शनियों में विक्रय के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, पचमढ़ी में एक विक्रय केंद्र स्थापित किया गया है और शीघ्र ही भोपाल में भी एक नया केंद्र प्रारंभ किया जाएगा।

एसपी ने किया विशेष कार्यकारिणी का गठन

पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया ने इस योजना को इकाई स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने के लिए विशेष कार्यकारिणी समिति का गठन किया है। यह समिति धृति योजना के उद्देश्यों को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

महिलाओं ने की योजना की सराहना

बैठक में महिलाओं ने इस योजना की सराहना की और इसे पुलिस परिवार की आर्थिक और सामाजिक उन्नति का सशक्त माध्यम बताया। बैठक के उपरांत पुलिस परिवार के महिलाओं एवं बच्चों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र भी प्रदाय किए गए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment