Teaser of movie Agathiya: जीवा और राशि खन्ना की फिल्म अगथिया अब 28 फरवरी को होगी रिलीज, टीज़र मचा रहा धूम

By
On:

मुंबई (अनिल बेदाग) (Teaser of movie Agathiya)। रहस्य, फैंटसी और थ्रिल से भरपूर फिल्म ‘अगथिया ऐन्जल वर्सेज़ डेविल’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज पर बड़ा अपडेट जारी किया है। अब यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज की जाएगी। फिल्म निर्माताओं द्वारा बताया गया कि पहले यह फिल्म जनवरी अंतिम शुक्रवार को रिलीज होना तय थी, लेकिन फिल्म में वीएफएक्स तथा अन्य बारीकियों पर ध्यान केंद्रित करके दर्शकों को विश्व स्तरीय और बेहतरीन सिनेमा अनुभव देने के लिए यह अतिरिक्त समय लिया गया है।

निर्माता अनीश देव और डॉ इशारी के गणेश द्वारा निर्मित, वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल तथा वैमइंडिया के बैनर तले बनी फिल्म ‘अगथिया ऐन्जल वर्सेज़ डेविल’ में मुख्य किरदार में जीवा और राशि खन्ना नजर आयेंगे। फिल्म का लेखन और निर्देशन पीए विजय ने किया है। फिल्म के सभी गाने भी निर्देशक पी ए विजय ने लिखे हैं। (Teaser of movie Agathiya)

यहाँ देखें इस फिल्म का टीज़र… (Teaser of movie Agathiya)

वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल तथा वैमइंडिया के बैनर तले बनी फिल्म ‘अगथिया ऐन्जल वर्सेज डेविल’ में तमिल फिल्मों के बड़े स्टार जीवा, खूबसूरत ऐक्ट्रेस राशि खन्ना और तमिल, तेलुगु, कन्नड, मलयालम से साथ साथ हिन्दी फिल्मों में भी अपने अभिनय का उम्दा प्रदर्शन करने वाले मंझे हुए ऐक्टर अर्जुन सारजा प्रमुख भूमिका में नजर आयेंगे। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता योगी बाबू, ऐक्टर ऐडवर्ड सोनेनब्लिक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। (Teaser of movie Agathiya)

निर्माता डॉ. इशारी के गणेश और अनीश अर्जुन देव ने कहा “यह फिल्म एक फैंटसी हॉरर और थ्रिलर फिल्म है जो दर्शकों के सामने गूढ रहस्य और रोमांच के जरिए मनोरंजन के नए दरवाजे खोलेगी। हमारी फिल्म आम हॉरर फिल्मों से बहुत अलग होगी जो दर्शकों को एंटेरटैनमेंट का एकदम नया स्वाद परोसने को तैयार है। ” डॉ गणेश इससे पहले कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके है। फिल्म तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिन्दी में भी बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।फिल्म का टीज़र पहले ही जारी किया जा चुका है। फिल्म ‘अगथिया’ को 28 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। (Teaser of movie Agathiya)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment