SUMMER SPECIAL TRAINS 2025: रेलवे ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे- नागपुर-पुणे के बीच 14 अतिरिक्त साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष वातानुकूलित ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को चलाने से गर्मी की छुट्टी के कारण बढ़ी भीड़ को सुगमता के साथ यात्रा कराने में मदद मिलेगी।
- ट्रेन क्रमांक 01439 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष वातानुकूलित दिनांक 12.04.2025 से 24.05.2025 तक प्रत्येक शनिवार को 19.55 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 14.45 बजे नागपुर पहुँचेगी। (07 सेवाएं)
- ट्रेन क्रमांक 01440 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष वातानुकूलित दिनांक 13.04.2025 से 25.05.2025 तक प्रत्येक रविवार को 16.15 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 07.20 बजे पुणे पहुँचेगी। (07 सेवाएं)
- Read Also: Big Action MP: निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण, दो एजेंसी ब्लैक लिस्टेड, तीन अफसरों को थमाए नोटिस
इन स्टेशनों पर रहेंगे स्टॉपेज (SUMMER SPECIAL TRAINS 2025)
दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा और वर्धा
इस तरह रहेगी कोच संरचना (SUMMER SPECIAL TRAINS 2025)
08 वातानुकूलित 2-टियर, 10 वातानुकूलित 3-टियर, 2 गार्ड ब्रेक वैन कुल 20 कोच
यहाँ की जा सकेगी टिकट बुकिंग (SUMMER SPECIAL TRAINS 2025)
विशेष ट्रेन संख्या 01439 और 01440 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। इन विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।