Singer Ishita Vishwakarma: म्यूजिकल नाइट में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी इंडियाज गॉट टैलेंट फेम इशिता विश्वकर्मा

By
On:

Singer Ishita Vishwakarma: बैतूल। कंगना रणौत की आने वाली फिल्म में गाना गाने वाली ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ फेम इशिता विश्वकर्मा 11 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित म्यूजिकल नाइट में अपने स्वर का जादू बिखरेंगी। सामाजिक संस्था संतुलन के अध्यक्ष सजल प्रशांत गर्ग ने बताया कि म्यूजिकल नाइट को लेकर तैयारियां जारी हैं। इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध गायक और ढोलक वादक आ रहे हैं। उनमें ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ फेम इशिता विश्वकर्मा भी शामिल हैं। इशिता बहुत अच्छी गायिका हैं और देश में उनके फैन की संख्या भी लाखों में है।

आयोजन समिति के सदस्य नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ प्लेटफार्म से मध्यप्रदेश के रीवा की एक लडक़ी को बड़ी पहचान मिली है और आज वो देश के कोने-कोने में जाकर अपनी आवाज का जादू बिखेर रही है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की बेटी इशिता विश्वकर्मा ने अपनी सुरमयी आवाज़ और अद्भुत प्रतिभा से पूरे देश का दिल जीत लिया है। रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में अपनी बेमिसाल परफॉर्मेंस के जरिए वह बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म में गाने का मौका दिया है, और इस फिल्म का गाना मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर लिख रहे हैं।

इशिता की संगीत यात्रा

आयोजन समिति के सदस्य दिनेश जोसफ ने बताया कि म्यूजिकल नाइट में रीवा मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली इशिता आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इशिता का सफर संघर्षों और उपलब्धियों से भरा रहा है। बचपन से ही संगीत के प्रति उनके जुनून ने उन्हें साधारण पृष्ठभूमि से देश के सबसे बड़े मंच तक पहुंचाया। इशिता ने संगीत की शिक्षा अपने माता-पिता से प्राप्त की और कठिन परिश्रम के दम पर वह सुरों की मल्लिका बन गईं।

रियलिटी शो से मिली पहचान

इशिता पहली बार सारेगामापा लिटिल चैम्स में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी अद्भुत गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद, इंडियाज गॉट टैलेंट में उन्होंने अपनी प्रतिभा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया। शो में उनकी हर परफॉर्मेंस दर्शकों और जजों को भावविभोर कर देती थी। इशिता के हुनर से प्रभावित होकर, अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म में गाने का प्रस्ताव दिया। इस फिल्म के गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है, जो इशिता की आवाज़ को इस गाने के लिए एकदम उपयुक्त मानते हैं। इस मौके को पाकर इशिता बेहद खुश हैं और इसे अपने करियर का सबसे बड़ा ब्रेक मानती हैं।

मनोज मुंतशिर भी हैं आवाज़ के प्रशंसक

श्री जोसफ ने बताया कि इशिता को लेकर मनोज मुंतशिर ने कहा था कि इशिता की आवाज़ में वह गहराई और भावनात्मक स्पर्श है, जो आज के दौर में दुर्लभ है। उनकी गायकी में जो सच्चाई है, वह दिल को छू जाती है। यह मौका इशिता के लिए बॉलीवुड में एक मजबूत शुरुआत साबित हो सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment