School Holiday : देश भर में अब स्कूलों में पहले के जैसी लंबी छुट्टियां नहीं मिलती है। हालांकि कई राज्य ऐसे हैं जहां पर मौसमी परिस्थितियों के चलते अभी भी लंबे समय तक स्कूली बच्चों को छुट्टी दी जाती है। ऐसा ही एक राज्य उत्तराखंड भी है। यहां बच्चों की लंबी छुट्टी का दौर जल्द ही शुरू होने वाला है। इस राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में 25 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक की छुट्टी घोषित कर दी है।
गौरतलब है कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां बेहद विकट और जटिल है। यहां के पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड के मौसम में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ती है। इस राज्य में फिलहाल हाल यह है कि कई पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान शून्य से भी नीचे जाने लगा है। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो चुका है। इस भीषण ठंड और विकट मौसम के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में जन जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। इसी को देखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में हर साल ठंड के मौसम में एक माह से अधिक दिनों तक स्कूल बंद रहते हैं। इस बार भी शिक्षा विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं।
एक फरवरी से खुलेंगे अब स्कूल
अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने मीडिया को दी जानकारी में बताया है कि जिले के ठंड वाले इलाकों में आगामी 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसके बाद एक फरवरी से स्कूल विधिवत खोले जाएंगे।
गर्मियों में भी रहता लंबा अवकाश
इस राज्य के कई क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां गर्मी के मौसम में एक माह से अधिक समय तक अवकाश रहता है। अल्मोड़ा जिले में भी ऐसे कई स्कूल हैं, जहां गर्मियों की छुट्टियां पड़ती हैं। अधिकारियों के मुताबिक जिन स्कूलों में गर्मियों में अवकाश रहता है, उन स्कूलों में ठंडी की छुट्टी 01 जनवरी से 15 जनवरी तक ही रहेगी। शेष स्कूलों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक सर्दियों का अवकाश रहेगा।