Sanp Nevle Ki Ladai Ka Video: सांप और नेवले की जानी दुश्मनी जगजाहिर है। इनकी जब भी भिड़ंत होती है तो एक-दूसरे का जब तक अस्तित्व न मिटा डाले, तब तक वे चैन नहीं लेते। वैसे अधिकांश मामलों में छोटा सा नजर आने वाला नेवला ही सांपों पर भारी पड़ता है। बचपन में हम सभी ने इनकी दुश्मनी के बारे में सुना है।
इसी के चलते कई बार मदारी का तमाशा देखते हुए हम सांप और नेवले की लड़ाई देखने को घंटों तक खड़े भी रहे होंगे। यह बात अलग है कि आखिर में इनकी यह लड़ाई कभी देखने को नहीं मिलती थी। मदारी पूरे समय तक उल्लू बनाकर आखिर में पैसा लेकर बिना लड़ाई दिखाए निकल जाता था।
यह बात अलग है कि सोशल मीडिया का जमाना आने के बाद इनकी बिल्कुल असली और नेचुरल लड़ाई के वीडियो हम आसानी से देख पाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने एक्स पर पोस्ट किया है।
नंदा अक्सर वाइल्ड लाइफ से जुड़े ऐसे वीडियो शेयर करते रहते हैं जो कि खासे वायरल भी किए जाते हैं और नेटिजंस द्वारा पसंद भी किए जाते हैं। पांच दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 45.7 हजार लोग अभी तक देख चुके हैं। वहीं इस पर यूजर्स बड़े मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
एक्स पर @susantananda3 एकाउंट से शेयर किए गए इस छोटे से वीडियो का कैप्शन दिया गया है- ‘वह सचमुच तेज था। नेवले की प्रवृत्ति सचमुच बिजली की तरह होती है।’ इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक बड़ा सा कोबरा सांप छोटे से नेवले को सामने देखता है तो पहले तो वह फन फैलाकर खड़ा हो जाता है और नेवले पर हमला बोल देते हैं।
सांप के इस हमले से नेवला अपने आप को तेजी के साथ बचा लेता है। इसके बाद सांप दोबारा फिर हमला बोलता है, लेकिन तब तक नेवला अपनी पोजीशन ले चुका होता है। दूसरी बार हमला बोलते ही नेवला उसे धर दबोचता है और उसके फन को अपने मुंह से दबा लेता है। उसकी सांसें अटक जाती है और वह तड़पने लगता है। नेवले की तेजी की सभी खासी तारीफ कर रहे हैं।
यहां देखें सांप और नेवले की इस लड़ाई का वीडियो…
That was really swift.
— Susanta Nanda (@susantananda3) January 7, 2025
The instinct of mongoose are really lightning😌 pic.twitter.com/EG8z6Z44Mo