Pooja Hegde Viral Video: पूजा हेगड़े अपनी आगामी फिल्म ‘रेट्रो’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके गाने ‘कनीमा’ ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, खासकर यूट्यूब पर। इस गाने में जबरदस्त बीट्स, धमाकेदार म्यूजिक और पूजा हेगड़े का एडिक्टिव हुकस्टेप है, जिसने गाने की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा किया है।
अब तक, हालिया रिलीज हुए लिरिकल वीडियोज में कनीमा का वीडियो यूट्यूब पर 43 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। पूजा की नैचुरल प्रेजेंस और उनकी डांसिंग स्किल्स ने इस गाने को एक बड़ी उपलब्धि दिलाई है। इस बेहतरीन सफलता के अलावा, सोशल मीडिया पर पूजा के फैंस उनका हुकस्टेप दोहराते नजर आ रहे हैं और गाने की कैची बीट्स का मजा ले रहे हैं- ठीक वैसे ही जैसे पूजा ने शूटिंग के दौरान किया था।
ऑडियंस कर रहे गाने को रिक्रिएट (Pooja Hegde Viral Video)
ऑडियंस ने गाने के हुकस्टेप को रिक्रिएट करना शुरू कर दिया है और ये एक ट्रेंड बन गया है। यूट्यूब पर वीडियो आए एक महीने हो चुके हैं, लेकिन तब से लेकर अब तक यह गाना सोशल मीडिया पर रेट्रो वेडिंग वाइब और पूजा के ऑथेंटिक डांस मूव्स के चलते वायरल होता जा रहा है। दर्शकों ने यहां तक कहा कि पूजा हेगड़े ने अपने को-स्टार सूर्या को अपने डांस से ओवरशैडो कर दिया।
सोशल मीडिया पर शेयर की उपलब्धि (Pooja Hegde Viral Video)
अब जब कनीमा का लिरिकल वीडियो 43 मिलियन व्यूज पार कर चुका है, तो पूजा हेगड़े ने इस उपलब्धि को अपने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट किया। वहीं फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और केवल छह दिनों में ही यूट्यूब पर 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है। इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में पूजा हेगड़े प्यार और मासूमियत का स्पर्श लेकर आई हैं, जिसमें सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक हैं कार्तिक सुब्बाराज। रेट्रो 1 मई को रिलीज होने वाली है।
- Read Also: MP Weather Today: अगले कुछ घंटों में इन 20 जिलों में हो सकती है बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी पूजा हेगड़े (Pooja Hegde Viral Video)
रेट्रो के अलावा, पूजा हेगड़े जल्द ही एक बॉलीवुड रोम-कॉम फिल्म हाय जवानी तो इश्क होना है में भी नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग पूजा ने शुरू कर दी है और इसमें उनके अपोजिट होंगे वरुण धवन। फिल्म के निर्देशक हैं डेविड धवन और यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।