Police ka viral video: देश भर में सड़कों पर गुजर रहे वाहनों को रोक कर उनमें खामियां पाए जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए पुलिस आसानी से नजर आ जाती है। दस्तावेज न होने पर कई बार ट्रैफिक पुलिस को देख कर भागते हुए वाहन चालक भी देखें जा सकते हैं। वहीं कई वाहन चालक हर रोज और कई बार दिन में कई-कई बार कई स्थानों पर चेकिंग होते देख कर बुरी तरह झल्ला भी जाते हैं। इन हालातों में कई बार पुलिस और वाहन चालकों के बीच नोंकझोंक भी हो जाती है।
कई बार लोग इस बात आपत्ति लेते भी नजर आते हैं कि जो लोग वास्तव में नियम-कायदों का बिल्कुल भी पालन नहीं करते और जिन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए, उन्हें पुलिस नहीं रोकती। दूसरी ओर शरीफ और नियमों से वाहन चलाने वालों को बार-बार रोकती है। कई बार जरा-जरा सी खामी मिलने पर उन पर चालान कर दिया जाता है।
इस तरह की परिस्थितियां बनने पर अधिकांश बार ऐसा ही होता है कि पुलिस कानून के डंडे के सहारे वाहन चालकों पर ही न केवल तगड़ा जुर्माना ठोक देती है बल्कि कई बार तो उन पर शासकीय कार्य में बाधा डालने के संबंध में एफआईआर तक दर्ज करवा देती है। इस पर आम लोग मन मसोस कर ही रह जाते हैं और चालान भरकर निकलने में ही भलाई समझते हैं।
वहीं दूसरी ओर कई बार ऐसा भी होता है कि कोई-कोई वाहन चालक पुलिस पर ही भारी पड़ जाता है। वह इतना हाई वोल्टेज ड्रामा कर देता है और खुद पुलिस के वाहनों में ही इतनी खामियां निकाल देता है कि पुलिस को मजबूरन वहां से बाइज्जत जल्दी से बिदा करना पड़ता है ताकि दूसरे वाहन चालकों के हौसले न बढ़े।
दिल्ली का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक्स पर @ManojSh28986262 यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है ‘डीजल कार का ट्रैफिक दीवान जी करने जा रहे थे चालान, हो गया उल्टा बायाना! उनकी खुद की गाड़ियों में निकली अनेकों खामियां! वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल! कार चालक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल!’
इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स कार से कहीं जा रहा है। उसे एक ट्रैफिक सिपाही रोकता है। वह उसे बताता है कि डीजल की गाड़ियों को बैन कर दिया गया है। इसके बाद कार चालक सीधे वहां पहुंच जाता है जहां पर पुलिस की गाड़ियां खड़ी थी। वहां वह पहले पुलिस की गाड़ियों में लगी काली फिल्म दिखाता है वहीं अन्य गाड़ियों की खामियां भी दिखाता है।
इस बीच स्थिति नियंत्रण से बाहर जाते हुए देख कर पुलिस का हवलदार उस युवक को रोकने वाले सिपाही को थोड़ा डांटता है और कहता है कि किसी को जरुरी काम से जाना हो तो नहीं रोकना चाहिए। इसके बाद युवक को वहां से इज्जत के साथ बिदा कर देता है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का युवक वीडियो बना चुका होता है और उसे वह वायरल भी कर देता है।
यहां देखें इस पूरे घटनाक्रम का वह वीडियो…
डीजल कार का ट्रैफिक दीवान जी करने जा रहे थे चालान, हो गया उल्टा बायाना !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) January 13, 2025
उनकी खुद की गाड़ियों में निकली अनेकों कमियां !!
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल !!
कार चालक में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल !!#ViralVideos #UPPolice pic.twitter.com/kb08lbNKV3