PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना को लेकर बड़ा अपडेट, अब इन्हें भी मिलेगा लाभ, मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी खुशखबरी

By
Last updated:

PM Awas Yojana : केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मीडिया को ग्रामीण विकास मंत्रालय की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रावधानों, उपलब्धियों और हाल ही में किये गए पात्रता मापदंडों में बदलाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके कारण अब उन परिवारों को भी योजना का लाभ मिल सकेगा जो कि अभी तक इससे वंचित रखे जाते थे।

मंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंर्तगत मार्च 2024 तक 2.95 करोड़ आवासों के निर्माण का लक्ष्य था, जिसमें से लगभग सभी घर स्वीकृत किए जा चुके हैं। वहीं 2.67 करोड़ घर पूर्ण हो चुके हैं। इस कार्यक्रम की सफलता और ग्रामीण घरों की आवश्यकता को महसूस करते हुए आवास योजना का विस्तार किया गया है और आने वाले अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ अतिरिक्त आवासों का निर्माण किया जाएगा।

अब इन्हें भी मिलेगा योजना का लाभ

ये 2 करोड़ नए घर अगले पांच साल में 3.06 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाए जाएंगे। कोई भी पात्र परिवार इस योजना के लाभ से वंचित न रहे इसलिए वर्तमान में 13 एक्सक्लूशन क्राइटेरिया (बहिष्करण की शर्त या जिन्हें लाभ नहीं दिया जाना है) को संशोधित कर 10 कर दिया गया है जिससे कोई भी आवास विहीन परिवार छूटने न पाये। एक्सक्लूशन क्राइटेरिया जैसे मशीनीकृत मछली पकड़ने वाली नाव, रेफ्रीजिरेटर, लैंडलाइन फ़ोन को हटा दिया गया है। इसके अलावा एक्सक्लूशन क्राइटेरिया में परिवार के किसी सदस्य की मासिक आय 10,000 से बढाकर रुपये 15,000 कर दी गयी है। सरकार ने आपके विचारों एवं सभी सहभागियों से परामर्श करके निर्णय लिया कि ग़ैर ज़रूरी शर्तों को हटाया जाये जिससे सभी के लिये आवास के उद्देश्य को सच मायने में साकार किया जा सके। पुरानी एवं नई एक्सक्लूशन क्राइटेरिया नीचे दिया गया है।

आवास के साथ मूलभूत सुविधायें भी

श्री चौहान ने कहा कि आप इस बात से भी अवगत हैं कि ग्रामीण भारत के उत्थान की दिशा में हमारा लक्ष्य केवल आवास देना ही नहीं बल्कि आवास के साथ मूलभूत सुविधायें भी सुनिश्चित करना है और इसके अंतर्गत लाभार्थियों को MGNREGA के तहत अपने घर बनाने के लिए 90-95 दिनों की मजदूरी का भी लाभ दिया जाता है एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, और सौभाग्य योजना से समन्वय कर आवासों में शौचालय, रसोई गैस और बिजली की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही प्रधान मंत्री सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना से समन्वय करके लाभार्थियों को सोलर रूफ टॉप का कनेक्शन देकर उनके बिजली बिल को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के तहत बनने वाला हर घर एक संपूर्ण आवास है… एक सुविधा संपन्न आवास। सच मायने में यही योजना, ग़रीबी मुक्त गाँव एवं विकसित भारत की आधारशिला साबित होंगे।

घर का आकार और मिलने वाली सहायता

न्यूनतम घर का आकार 25 वर्ग मीटर निर्धारित किया गया है, जिसमें स्वच्छ खाना पकाने की जगह भी शामिल है, मैदानी इलाकों में ₹1.20 लाख और पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में ₹1.30 लाख की सहायता दी जाएगी। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से कुशलतापूर्वक भुगतान किया जाता है। इस वर्ष 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक क्लिक के माध्यम से उनकी पहली किस्त प्राप्त हुई है।

प्रधानमंत्री ने प्रदान किये इतने स्वीकृति पत्र

17 सितम्बर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भुबनेश्वर, उड़ीसा से सिंगल क्लिक द्वारा 15 लाख आवासों को स्वीकृत पत्र देने सहित 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में रूपये 3180 करोड़ आधार के माध्यम से जारी किये गए एवं 26 लाख से अधिक आवासों का गृह प्रवेश भी कराया गया। आप इसे सिर्फ एक योजना की तरह न समझें, यह एक आम जनता के लिए एक उम्मीद है, यह सम्मान, सशक्तीकरण और बेहतर भविष्य का निर्माण करने का आधार है। यह योजना भारत सरकार की गांवों के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

18 राज्यों को लगभग 38 लाख का दिया लक्ष्य

नव अनुमोदित 2 करोड़ के लक्ष्य में से मौजूदा 18 राज्यों को लगभग 38 लाख का लक्ष्य दिया गया है जिसके लिए आप सभी राज्यों को रूपये 10668 करोड़ फण्ड जारी कर दिया गया है। इस योजना में फंड्स की कोई कमी नहीं है और राज्यों से अनुरोध है कि राज्यंश को समय से निर्गत करें एवं फंड्स का उपभोग करके अगली किश्त के लिए प्रस्ताव भेजकर केंद्र सरकार से केंद्रांश प्राप्त करें।

पुराने एवं संशोधित एक्सक्लूशन क्राइटेरिया की सूची

पहले इन्हें नहीं मिलता था योजना का लाभअब केवल इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ
1. मोटर चालित दो/तीन/चार पहिया वाहन/मछली पकड़ने वाली नाव
2. यंत्रीकृत तीन/चार पहिया कृषि उपकरण
3. ₹50,000 या उससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड
4. सरकारी कर्मचारी के रूप में किसी भी सदस्य के साथ परिवार
5. सरकार के साथ पंजीकृत गैर-कृषि उद्यमों वाले परिवार
6. परिवार का कोई भी सदस्य प्रति माह ₹10,000 से अधिक कमाता है
7. आयकर का भुगतान
8. पेशेवर कर का भुगतान
9. एक रेफ्रिजरेटर के मालिक
10. खुद का लैंडलाइन फोन
11. कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि के मालिक
12. दो या अधिक फसल मौसमों के लिए 5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि
13. कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ कम से कम 7.5 एकड़ भूमि या अधिक का मालिक होना 
1. मोटर चालित तीन/चार पहिया वाहन
2. यंत्रीकृत तीन/चार पहिया कृषि उपकरण
3. 50,000 रुपये या उससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड
4. सरकारी कर्मचारी के रूप में परिवार का कोई भी सदस्य
5. सरकार के साथ पंजीकृत गैर-कृषि उद्यमों वाले परिवार
6. परिवार का कोई भी सदस्य प्रति माह 15,000 रुपये से अधिक कमाता है
7. आयकर का भुगतान
8. पेशेवर कर का भुगतान
9. 2.5 एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि के मालिक
10. 5 एकड़ या उससे अधिक असिंचित भूमि के मालिक 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment