Nag Nagin Ka Prem: पशु-पक्षियों और अन्य जीवों में भी इंसानों की तरह ही संवेदना और अपनत्व की भावनाएं होती हैं। इसके उदाहरण हम कई बार देख चुके हैं। जानवरों के जोड़ों में से किसी एक की मौत पर साथी का लंबे समय तक गमगीन रहने के मामले भी समय-समय पर देखने को मिलते हैं। इनमें भी नाग-नागिन के जोड़ों की तो बात ही निराली है। नाग की मौत के बाद नागिन द्वारा बदला लिए जाने के कई किस्से हमने सुने हैं वहीं फिल्मों-सीरियलों में भी ऐसी कई कहानियां फिल्माई गई हैं।
इन कहानियों में कितनी हकीकत है, यह तो बाद की बात है, लेकिन हाल ही में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने साबित कर दिया है कि संवेदना और अपनत्व की भावनाएं नाग-नागिन में भी हम इंसानों से कम नहीं होती है। इनके आपसी प्रेम की खूब चर्चा हो रही है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने वालों की भी आंखें नम हो जा रही है।
बताया जाता है कि शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छतरी में जेसीबी मशीन से एक खेत की सफाई का काम चल रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रहे नाग-नागिन भी जेसीबी मशीन की चपेट में आ गए। इससे नाग की नागिन के सामने ही तड़पते हुए मौत हो गई। वहीं नागिन भी घायल हो गई।
वह यह जान गई थी कि नाग की मौत हो गई थी। उसके बावजूद वह नाग को छोड़ कर वहां से नहीं गई और अपना फन फैलाए उसके पास ही बैठी रही। उसे देख कर साफ समझा जा सकता था कि वह बेहद दुख के पलों से गुजर रही है। इस घटना की खबर देखते ही देखते बिजली की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यह दृश्य देख लोग भी भावुक हो गए।
इस घटना के बाद वहां चल रहा काम रोक दिया गया। दूसरी ओर नागिन घंटों तक नाग के पास ही बैठी रही। लोगों ने उस इलाके के सर्प मित्र सलमान पठान को बुलाया। वे मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से नागिन को पकड़ कर इलाज के लिए ले जाया गया। मृत नाग को भी वहां से हटा कर अंतिम संस्कार किया गया। इलाज के बाद नागिन को जंगल में छोड़ दिया गया।
नीचे देखें गमगीन मुद्रा में नाग के पास बैठी नागिन का वीडियो…
शिवपुरी : नाग की मौत के बाद भी पास बैठी रही नागिन: नरवर के ग्राम छतरी की घटना, सर्पमित्र ने बताया- लगभग 17 साल से साथ था जोड़ा pic.twitter.com/aisPkxLqIT
— Danish Gul Junaid (@DanishgulJunaid) January 2, 2025
सर्प मित्र सलमान पठान ने मीडिया को जानकारी दी कि दोनों की उम्र 16 से 17 साल रही होगी। जाहिर है कि बीते कई सालों से वे साथ रह रहे थे। इतने लंबे समय का साथी बिछड़ने से नागिन को गहरा सदमा लगा था। यही कारण है कि वह अपने साथी को छोड़ कर जाने को तैयार नहीं थी। हालांकि यह केवल एक हादसा था, लेकिन ग्रामीणों को भी इस बात का बेहद दुख है।