Nag Nagin Ka Prem: जेसीबी से नाग की मौत, गमगीन नागिन घंटों बैठी रही पास, नजारा देख नम हो जाएंगी आंखें

By
On:

Nag Nagin Ka Prem: पशु-पक्षियों और अन्य जीवों में भी इंसानों की तरह ही संवेदना और अपनत्व की भावनाएं होती हैं। इसके उदाहरण हम कई बार देख चुके हैं। जानवरों के जोड़ों में से किसी एक की मौत पर साथी का लंबे समय तक गमगीन रहने के मामले भी समय-समय पर देखने को मिलते हैं। इनमें भी नाग-नागिन के जोड़ों की तो बात ही निराली है। नाग की मौत के बाद नागिन द्वारा बदला लिए जाने के कई किस्से हमने सुने हैं वहीं फिल्मों-सीरियलों में भी ऐसी कई कहानियां फिल्माई गई हैं।

इन कहानियों में कितनी हकीकत है, यह तो बाद की बात है, लेकिन हाल ही में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने साबित कर दिया है कि संवेदना और अपनत्व की भावनाएं नाग-नागिन में भी हम इंसानों से कम नहीं होती है। इनके आपसी प्रेम की खूब चर्चा हो रही है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने वालों की भी आंखें नम हो जा रही है।

बताया जाता है कि शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छतरी में जेसीबी मशीन से एक खेत की सफाई का काम चल रहा था। इसी बीच वहां से गुजर रहे नाग-नागिन भी जेसीबी मशीन की चपेट में आ गए। इससे नाग की नागिन के सामने ही तड़पते हुए मौत हो गई। वहीं नागिन भी घायल हो गई।

वह यह जान गई थी कि नाग की मौत हो गई थी। उसके बावजूद वह नाग को छोड़ कर वहां से नहीं गई और अपना फन फैलाए उसके पास ही बैठी रही। उसे देख कर साफ समझा जा सकता था कि वह बेहद दुख के पलों से गुजर रही है। इस घटना की खबर देखते ही देखते बिजली की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यह दृश्य देख लोग भी भावुक हो गए।

इस घटना के बाद वहां चल रहा काम रोक दिया गया। दूसरी ओर नागिन घंटों तक नाग के पास ही बैठी रही। लोगों ने उस इलाके के सर्प मित्र सलमान पठान को बुलाया। वे मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से नागिन को पकड़ कर इलाज के लिए ले जाया गया। मृत नाग को भी वहां से हटा कर अंतिम संस्कार किया गया। इलाज के बाद नागिन को जंगल में छोड़ दिया गया।

नीचे देखें गमगीन मुद्रा में नाग के पास बैठी नागिन का वीडियो…

सर्प मित्र सलमान पठान ने मीडिया को जानकारी दी कि दोनों की उम्र 16 से 17 साल रही होगी। जाहिर है कि बीते कई सालों से वे साथ रह रहे थे। इतने लंबे समय का साथी बिछड़ने से नागिन को गहरा सदमा लगा था। यही कारण है कि वह अपने साथी को छोड़ कर जाने को तैयार नहीं थी। हालांकि यह केवल एक हादसा था, लेकिन ग्रामीणों को भी इस बात का बेहद दुख है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment