Mantri Ji Ka Dance: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, उमंग और पूरी गरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के पश्चात आनंद और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े। हर्ष फायर के पश्चात परेड दलों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया।
समारोह में यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद
मुख्य समारोह में विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्केर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्रीमती कृष्णा हजारे ने किया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पटेल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इसके पश्चात विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक पीटी का प्रदर्शन किया तथा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां
देश भक्ति की भावना को प्रबल करते हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा द्वारा वंदे मातरम गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने प्रथम स्थान प्राप्त् किया। महाविद्यालय अनुसूचित जाति एवं जनजाति कन्या छात्रावास बैतूल द्वारा देखो देखो कौन आया, भूमि का मालिक आया रे गीत पर नृत्य की प्रस्तुति ने द्वितीय स्थान तथा जयतु-जयतु भारत गीत पर मान सरोवर स्कूल बडोरा की नृत्य प्रस्तुति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पटेल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
बच्चों के साथ नृत्य करने लगे प्रभारी मंत्री
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री पटेल उस समय आकर्षण का केंद्र बन गए जब वे बच्चों की नृत्य प्रस्तुति से प्रभावित होकर स्वयं ही बच्चों के साथ थिरकने लगे। दरअसल, समारोह में आदिवासी छात्रावास के बच्चे ‘देखे देखो कौन आया, आदिवासी शेर आया’ आदिवासी लोकगीत की प्रस्तुति दे रहे थे। उनकी मनमोहक प्रस्तुति देखकर मंत्री श्री पटेल भी स्वयं को रोक नहीं पाए और बच्चों के साथ नृत्य करने लगे। इस दौरान वे सभी के आकर्षण का केंद्र बन गए। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बच्चों के साथ नृत्य करके उन्हें बेहद आनंद आया। यहां देखें मंत्री श्री पटेल द्वारा बच्चों के साथ किए गए नृत्य का वीडियो…
जिला जेल की झांकी रही प्रथम
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान, कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती वर्तमान की आवश्यकता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किशोर न्याय प्रणाली, जल निगम व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, संभावनाओं का क्षितिज स्वालंबन से रोजगार की ओर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा औद्योगीकरण की ओर अग्रसर बैतूल, आयुष विभाग द्वारा पहला सुख निरोगी काया, शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइस स्कूल, वन विभाग द्वारा पानी और जैव विविधता और नगर पालिका बैतूल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना की थीम पर आकर्षक झाकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकियों में जिला जेल की झांकी प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर शिक्षा विभाग की झांकी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की झांकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ग्रुप परेड दल में यह रहे विजेता
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रुप परेड दल ए, बी, सी, डी चार श्रेणियों में परेड की प्रस्तुति दी गई। परेड दल ग्रुप ए में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल पुरूष, द्वितीय स्थान जिला होमगार्ड तथा तृतीय स्थान 13वीं वाहिनी सी कंपनी शस्त्र बल ग्वालियर कैम्प बैतूल ने प्राप्त किया। परेड दल ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल एनसीसी सीनियर डिवीजन, द्वितीय स्थान पर राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई बैतूल एनएएस छात्रा जेएच कॉलेज बैतूल तथा तृतीय स्थान राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त ईकाई बैतूल एनएसएस छात्र जेएच कॉलेज बैतूल ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार परेड दल ग्रुप सी में प्रथम शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल एनसीसी जूनियर डिवीजन, द्वितीय स्थान पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल एनसीसी जूनियर डिवीजन तथा तृतीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा बैतूल स्काउट गाईड ने प्राप्त किया। परेड दल ग्रुप डी में प्रथम स्थान आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा एनसीसी जूनियर डिवीजन, द्वितीय स्थान शौर्य दल महिला सशक्तिकरण महिला बाल विकास बैतूल तथा आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा एनसीसी जूनियर डिवीजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मुख्य परेड कमांडर दिनेश मर्सकोले रक्षित केन्द्र, सहायक परेड कमांडर गजेन्द्र केन थाना प्रभारी यातायात तथा पुलिस बैंड बैतूल, घोष दल भारत भारती जामठी को विशेष पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।