Mahtari Vandan Yojana: एक्ट्रेस सनी लियोनी ले रही थी महतारी वंदन योजना में 1000 रुपये हर माह, हुआ सख्त एक्शन

By
On:

Mahtari Vandan Yojana: महिलाओं को आर्थिक सहारा देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में चलाई जा रही महतारी वंदन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम से एक युवक द्वारा योजना की मासिक 1000 रुपये की राशि ली जा रही थी। मामला सामने आने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 4 अफसरों और कर्मचारियों पर गाज गिराई है। दूसरी ओर सनी लियोनी ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा है।

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना (Ladli behna yojana) की तरह ही छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है। इस योजना में महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये की राशि दी जा रही है। हाल ही में इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। यहां वीरेंद्र जोशी नाम के एक व्यक्ति द्वारा स्थानीय स्तर पर मिलीभगत कर सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम से आवेदन कर योजना की राशि खुद प्राप्त की जा रही थी। इसके लिए उसके द्वारा स्वयं का आधार कार्ड और बैंक खाता उपयोग किया जा रहा था। यह मामला बस्तर जिले के बस्तर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्र तालूर का है। वीरेंद्र जोशी के खाते में सनी लियोनी के नाम से मार्च 2024 से दिसंबर 2024 तक की हर महीने 1000 रुपये के हिसाब से कुल 10 हजार रुपये की राशि जमा हुई है।

इन्हें किया गया निलंबित और बर्खास्त

इस मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासन ने इस गंभीर लापरवाही पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त कर दिया है। वहीं पर्यवेक्षक प्रभा नेताम और परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित किया गया है। इसके अलावा तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। योजना का अनुचित तरीके से लाभ लेने वाले वीरेंद्र कुमार जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उसका बैंक खाता सीज कर भुगतान की गई राशि की वसूली की जा रही है।

मिलीभगत के चलते हो रहा था फर्जीवाड़ा

यह फर्जीवाड़ा मिलीभगत के चलते हो सका था। दरअसल प्रत्येक आवेदन के परीक्षण एवं सत्यापन का दायित्व ग्राम स्तर पर बनाई गई समिति को करना था। इसमें ग्राम प्रभारी, वार्ड प्रभारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है। इसके उपरांत पोर्टल में अंकित दस्तावेजों का परीक्षण प्रथम सत्यापन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा द्वितीय सत्यापन पर्यवेक्षक के द्वारा कर परियोजना अधिकारी के द्वारा अनुमोदित किया जाना था। इस प्रकरण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बिना तथ्यों की जांच किए ऑनलाइन पोर्टल पर वीरेंद्र जोशी द्वारा सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम से किए आवेदन को सत्यापित कर दिया। दरअसल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और वीरेंद्र जोशी दोनों पड़ोसी बताए जा रहे हैं। इसी तरह पर्यवेक्षक ने भी बिना परीक्षण किए आवेदन का सत्यापन कर दिया। जिससे योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया।

एक्ट्रेस सनी लियोनी ने दी यह प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले में एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने आफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी पोस्ट करते हुए उन्होंने इस पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही इस घटना की निंदा की है। उन्होंने लिखा है- छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी की घटना के बारे में जानना दुर्भाग्यपूर्ण है, जहां मेरी पहचान/नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। महिलाओं को सशक्त बनाने और लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई योजना का इस तरह दुरूपयोग और गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाना दु:खद है। मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं और इस मामले की पूरी तरह से जांच करने और समाधान करने के अधिकारियों के प्रयासों में उनका समर्थन करती हूं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment