Mahakumbh Special Train MP : महाकुंभ के लिए नागपुर से दानापुर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज

By
On:

Mahakumbh Special Train MP : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले महीने से शुरू हो रहे महाकुंभ मेला 2025 के लिए रेलवे द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। इसी तारतम्य में महाकुंभ तक यात्रियों को आसानी से पहुंचाने और वापस लाने के लिए लगभग 13000 विशेष ट्रेनें चलाने की भी रेलवे की योजना है। इसी तारतम्य में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए मध्य रेलवे के नागपुर मंडल द्वारा भी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी गई है।

रेलवे के नागपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी यश जनबंधु द्वारा जानकारी दी गई है कि मध्य रेलवे, नागपुर मंडल 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए नागपुर-दानापुर के बीच 8 विशेष ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों का विवरण नीचे दिया गया है।

नागपुर-दानापुर कुंभ मेला विशेष (8 फेरे)

  • 01217 कुंभ मेला विशेष: यह ट्रेन नागपुर से 26.01.2025, 05.02.2025, 09.02.2025 और 23.02.2025 को सुबह 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11 बजे दानापुर पहुंचेगी। (4 फेरे)
  • 01218 कुंभ मेला विशेष: यह ट्रेन दानापुर से 27.01.2025, 06.02.2025, 10.02.2025 और 24.02.2025 को शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 7.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। (4 फेरे)

इन स्टेशनों पर रहेंगे इस ट्रेन के स्टॉपेज

  • इस ट्रेन के स्टॉपेज नरखेड़, आमला, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर रहेंगे।

ट्रेन की ऐसी रहेगी संरचना

  • इस ट्रेन में 2 एसी 2-टियर, 4 एसी 3-टियर, 6 स्लीपर, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी-रक्षा गार्ड वैन रहेंगे।

10 दिसंबर से किए जा सकेंगे आरक्षण

कुंभ मेला विशेष ट्रेन संख्या 01217 और 01218 के लिए विशेष शुल्क पर आरक्षण 20 दिसंबर 2024 से सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर उपलब्ध होगा। इन विशेष ट्रेनों के सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बिना आरक्षित रहेंगे और टिकट यूटीएस के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। इन विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

prayagraj Mahakumbh 2025
prayagraj Mahakumbh 2025
prayagraj Mahakumbh 2025
prayagraj Mahakumbh 2025

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment